आज जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, करीब 13 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

करीब 13 लाख स्टूडेंट्स परिणामों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इंटर का रिजल्ट https://interbiharboard.com/ पर जारी किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से इस वेबसाइट की सूचना दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। बोर्ड ने जानकारी दी है कि इंटर के परिणामों की घोषणा आज दोपहर 1:15 बजे कर दी जाएगी। करीब 13 लाख स्टूडेंट्स परिणामों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इंटर का रिजल्ट https://interbiharboard.com/ पर जारी किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से इस वेबसाइट की सूचना दी गई है।

बोर्ड की वेबसाइट के रिजल्ट पेज पर जाकर भी छात्र अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके बस छात्रों को अपना रोल नंबर डालना है, इसके तुरंत बाद उनका स्कोरकार्ड खुलकर सामने आ जाएगा। स्टूडेंट्स इस डायरेक्ट लिंक को सेव कर सकते हैं।

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड का रिजल्ट:

  • घोषणा होने के बाद बिहार बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://interbiharboard.com/ पर जाएं।

  • होम पेज पर बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 Link मिलेगा, उसे क्लिक करें।

  • बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 का पेज खुलेगा।

  • यहां आपको कुछ बॉक्सेस दिखेंगे, जिसमें रोल नंबर और रोल कोड भरने के लिए कहा गया होगा।

  • संबंधित बॉक्स में अपना इंटर का रोल नंबर और क्लास 12 Bihar Board Roll Code भरकर सबमिट का बटन दबाएं।

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia