आईपीएल 2018: धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल को आखिरकार मिल गया खरीददार, किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा

बेंगलुरू में आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के दूसरे दिन तीसरे राउंड में किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल को खरीद लिया है। उन्हें दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया गया है।

फोट: सोशल मीडिया
फोट: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बेंगलुरू में चल रहे आईपीएल 2018 की नीलामी के दूसरे दिन यानी 28 जनवरी को आखिरकार दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को खरीददार मिल ही गया। पहले दो राउंड में नीलाम नहीं होने के बाद तीसरे राउंड में किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल को 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। तीसरे राउंड में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने हैमर उठाकर उन्हें अपनी टीम में बेस प्राइस पर शामिल किया। नीलामी के दो राउंड तक गेल को खरीददार नहीं मिलने पर खबरें शुरू हो गई थीं कि अब उन्हें शायद कोई खरीददार नहीं मिलेगा। लेकिन तीसरे राउंड में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें खरीद कर सभी को चौंका दिया।

क्रिस गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में कई शानदार रिकॉर्ड हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में 11 हजार से अधिक रन और 20 से अधिक शतक दर्ज हैं। गेल इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेल चुके हैं।

गेल ने आईपीएल में 2008 के पहले सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन्स में क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन किया है। 2011, 2012 और 2013 में गेल ने 600 से अधिक रन बनाए थे। 175 नाबाद उनका इस टूर्नामेंट में श्रेष्ठ व्यक्तिगत योग रहा है। गेल ने 101 आईपीएल मैच में कुल 3626 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। इस धुरंधर खिलाड़ी ने आईपीएल में कुल 294 चौके और 265 छक्के लगाए और 23 कैच भी लपके।

गेल की तूफानी बल्लेबाजी का जौहर 2011, 2012 और 2013 में आईपीएल में देखने को मिला था। इस बल्लेबाज ने 2011 में 12 मैचों में 67.55 के औसत से कुल 608 रन बनाए थे। इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक भई शामिल हैं।

2012 में गेल ने अपने सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए 15 मैचों में 733 रन बनाए थे। 128 नाबाद उनका बेस्ट स्कोर था और इसके अलावा उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले थे।

गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के दो संस्करणों में 50 से अधिक छक्के लगाए। 2012 के बाद गेल ने 2013 में एक बार फिर अपने बल्ले का धमाल दिखाया और 16 मैचों में 708 रन बनाए। इस साल गेल ने 175 रनों की पारी खेली, जो आईपीएल की सबसे बड़ी पारियों में से एक है। इस शतक के अलावा गेल ने चार अर्धशतक भी लगाए और 51 छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

साल 2014 गेल के लिए बेहद निराशाजनक रहा। इस साल वह 9 मैचों में 196 रन ही बना सके लेकिन 2015 में उन्होंने फिर शानदार वापसी की और 14 मैचों में 491 रन बनाए। साल 2016 में गेल के बल्ले से 10 मैचों में 227 और 2017 में 9 मैचों में 200 रन निकले।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia