अंडर-19 विश्व कप: भारत चौथी बार बना चैम्पियन , फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से धोया

अंडर-19 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर भारत चौथी बार विश्व चैंपियन बन गया है।मनजोत कालरा को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच और शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अंडर-19 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर भारत चौथी बार विश्व चैंपियन बन गया है। भारत के सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड के बे-ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है। मनजोत कालरा के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 31 रन और विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 47 रन बनाए। भारतीय गेंजबाज शिवा सिंह, नागरकोटी, पोरेल और रॉय को 2-2 विकेट मिले।

जीत के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी के साथ जमकर मस्ती की।

अंडर 19 विश्वकप अपने नाम करने के बाद भारत के कप्तान पृथ्वी शॉ ने प्रशंसकों को संदेश दिया।

ऑस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवरों में 216 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोनाथन मेर्लो ने 76 और परम उप्पल ने 34 रनों का योगदान दिया।

मनजोत कालरा को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जबकि पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया। शुभमन ने इस टूर्नमेंट में कुल 5 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने एक शतक समेत 3 फिफ्टी बनाईं। पूरे टूर्नामेंट में गिल ने कुल 372 रन बनाए।

अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को लगातार बधाईयां मिल रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय टीम को जीत पर बधाई दी।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत कई खिलाड़ियों ने अंडर-19 विश्वकप विजेताओं को जीत की बधाई दी।

इससे पहले भारत ने साल 2000, 2008 और 2012 में भी यह टूर्नामेंट जीता था।

(आईएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */