निदाहास ट्रॉफी: आज पहले टी-20 मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, रोहित की अगुआई में टीम इंडिया का पलड़ा भारी 

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम आज आर प्रेमदासा स्टेडियम में त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले टी-20 मैच में श्रीलंका टीम का सामना करेगी।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पटकनी देने पर है। सभी मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। निदाहास ट्रॉफी के इस ट्राई सीरीज में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

निदाहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज है। इसमें भारत और श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश है। इस टूर्नामेंट को श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किया जा रहा है। यही वजह है कि इस टूर्नामेंट को निदाहास टी-20 ट्रॉफी का नाम दिया गया है। निदाहास/निधास श्रीलंका की सिंहली भाषा का शब्द है, जिसका मतलब आजादी है।

इससे पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंका की आजादी के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साल 1998 में खेला गया था। उस टूर्नामेंट में मेजबान श्रीलंका के अलावा भारत और न्यूजीलैंड ने हिस्सा लिया था।

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह, स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को आराम देकर नए चेहरों को टीम में शामिल किया है।

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा और मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

टीम इंडिया को निदास ट्रॉफी में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि टी-20 प्रारूप में कुछ भी हो सकता है।

पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खराब प्रदर्शन कर रही श्रीलंका की टीम इस सीरीज में चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से ग्रस्त है। ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज का सीरीज से बाहर होना मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ा झटका है।

टीमें (सम्भावित):

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

श्रीलंका: दिनेश चांडीमल (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), उपुल थारंगा, कुसल परेरा (विकेटकीपर), अकीला धनंजय, धनंजय डी सिल्वा, दानुश्का गुनाथीलका, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, सुरंगा लकमल, अमीला अपोंसो, दुश्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप

  • 6 मार्च- श्रीलंका बनाम भारत, शाम 7 बजे
  • 8 मार्च - बांग्लादेश बनाम भारत , शाम 7 बजे
  • 10 मार्च- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, शाम 7 बजे
  • 12 मार्च- श्रीलंका बनाम भारत , शाम 7 बजे
  • 14 मार्च - बांग्लादेश बनाम भारत, शाम 7 बजे
  • 16 मार्च- श्रीलंका बनाम भारत , शाम 7 बजे
  • 18 मार्च, फाइनल , शाम 7 बजे

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 Mar 2018, 11:14 AM