सिनेमा

फिल्म ‘पैडमैन’ को लेकर ट्विंकल खन्ना ने कहा, इससे घरों में सैनिटरी नैपकिन पर शुरू होगी बातचीत

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने कहा कि फिल्म ‘पैडमैन’ देखने के बाद अगर कुछ और नहीं तो कम से कम इतनी उम्मीद कर रही हूं कि घरों के अंदर इस मुद्दे पर बातचीत होनी शुरू हो जाएगी। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार और राधिका आप्टे

‘पैडमैन’ से फिल्म निर्माण क्षेत्र में कदम रखने वाली अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना की फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित है, जो भारत में कम कीमत की सैनिटरी नैपकिन निर्माण मशीन के अविष्कारक हैं। ट्विंकल खन्ना को आशा है कि फिल्म ‘पैडमैन’ उस चीज पर रोशनी डालेगी जो लंबे अर्से से अंधेरे में छिपी थी।

Published: undefined

उन्होंने कहा, “अगर कुछ और नहीं तो कम से कम इतनी उम्मीद कर रही हूं कि घरों के अंदर इस पर बातचीत होनी शुरू होगी। यह अखबार में लिपटी अंधेरे में छिपी चीज पर आखिरकार रोशनी डालेगी। एक युवा लड़की अपने माता-पिता के पास जाकर कह सके कि उसे गोरेपन की क्रीम के बजाय सैनिटरी पैड चाहिए।”

फिल्म की कहानी ट्विंकल खन्ना की किताब ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ की एक लघु कहानी पर आधारित है।

आर बाल्कि निर्देशित फिल्म ‘पैडमैन’ में अभिनेता अक्षय कुमार, मुरुगनाथम के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेत्री राधिका आप्टे उनकी पत्नी बनी हैं और अभिनेत्री सोनम कपूर भी फिल्म में विशेष भूमिका में नजर आएंगी।

Published: undefined

ट्विंकल खन्ना ने आगे कहा, “अरुणाचलम मुरुगनाथम पर काल्पनिक कहानी लिखने के बाद मैंने इस फिल्म का निर्माण करने का फैसला सिर्फ इसलिए लिया क्योंकि मुझे लगा कि यह एक महत्वपूर्ण कहानी है, जिसे भारत के हर घर में दिखाए जाने की जरूरत है। सिनेमा एकमात्र ऐसा माध्यम है, जिसकी बड़े पैमाने पर पहुंच है।”

मासिक धर्म स्वच्छता मुद्दे पर ट्विंकल का कहना है कि जागरूकता, शिक्षा और सैनिटरी पैड ही मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को खत्म करने में सहायक होंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

  • ,
  • खेल: एशिया कप से श्रेयस अय्यर को बाहर रखना चौंकाने वाला! और एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से नहीं रोकेगा केंद्र

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे