अभिषेक के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर को नया साथी मिल गया है। जो उनके साथ चाय का लुत्फ उठाता है। हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी अपनी पालतू बिल्ली की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ ‘एयरलिफ्ट’ की अभिनेत्री ने लिखा, “अपने चाय के साथी के साथ घर वापसी।” तस्वीर में निमरत की बिल्ली को उनके साथ सोफे पर बैठे हुए देखा जा सकता है।
हाल ही में अभिनेत्री अपने फोटो-शेयरिंग ऐप पर काफी सक्रिय रही हैं। इससे पहले, उन्होंने फूलों के खेत में पोज देते हुए अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसमें उन्होंने लिखा था- "खिलखिलाते खेतों में खेलती हुई खातून क्या पांच लगातार बोल सकते हो मेरे यार!?" कुछ हफ्ते पहले, ‘दसवीं’ की अभिनेत्री ने एक पोस्ट के लिए सुर्खियां बटोरी थीं। इसमें उन्होंने इतनी गहरी दोस्ती के बारे में बात की थी कि लोग ईर्ष्या करते हैं। उन्होंने एक मजेदार रील शेयर की, जिसमें वह फर्श पर बैठी हुई थीं और एक ट्रेंडिंग डायलॉग पर लिप-सिंक कर रही थीं। ये डायलॉग था- "फ्रेंडशिप इन्नी पक्की होनी चाहिए दी, लोकि देखते ही जल जाएं, जल जां। कहें हॉ ऐदा।"
इस रील के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, मेरी और केसी (करमचंद) की दोस्ती तो ऐसी है...अपने सबसे अच्छे दोस्त को टैग करें। निमरत कौर हाल ही में अभिषेक बच्चन से रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहीं। अफवाहें सामने आने के बाद से, उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं कुछ लोगों ने उन पर अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी तोड़ने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया था।
Published: undefined
90 के दशक की सनसनी ‘करण अर्जुन’ फेम खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 24 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की। अभिनेत्री की वापसी पर उनके फैंस भी बेहद उत्साहित नजर आए। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर ममता कुलकर्णी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। वीडियो में भावुक अभिनेत्री ममता कहती नजर आ रही हैं, “ हेलो दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी हूं और मैं 24 साल बाद भारत, मुंबई, आमची मुंबई आई हूं।”अभिनेत्री ने बताया, “साल 2000 में भारत से बाहर की अपनी पूरी यात्रा को लेकर मैं बहुत भावुक हूं और अब ठीक 2024 में मैं यहां हूं और मैं वाकई बहुत खुश हूं। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे व्यक्त करूं, मैं भावुक हूं। दरअसल, जब फ्लाइट लैंड हुई या फ्लाइट लैंड होने से पहले मैं अपने इर्द गिर्द देख रही थी। मैंने सालों बाद अपने देश को ऊपर से देखा और वो वक्त मेरे लिए खास था, मैं भावुक थी। मेरीआंखों में आंसू थे। मैंने जब अपना पैर इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट पर रखा तो मैं अभिभूत हो गई।
हालांकि, अभिनेत्री ने अपने भारत आने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। ‘वक्त हमारा है’ फेम ममता कुलकर्णी ने फिल्म इंडस्ट्री को क्रांतिवीर, करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंदोलन और बाजी जैसी सफल फिल्में दीं। ममता की 1995 में रिलीज शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल, राखी स्टारर करण अर्जुन 22 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई। राकेश रोशन के निर्देशन में तैयार फिल्म का ट्रेलर ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।
Published: undefined
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने ‘सिटाडेल 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर कर ‘सिटाडेल 2’ टीम का आभार जताया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, “कुछ दिनों से मैं काफी उत्साहित और रोमांच में रही हूं। हमने ‘सिटाडेल सीजन 2’ की शूटिंग को पूरा कर लिया है! यह साल मेरे लिए बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है लेकिन इतने प्यार और समर्थन की वजह से कुछ आसान बन गया।“ प्रियंका शूटिंग पूरी कर काफी खुश हैं और इसका उन्होंने बड़े प्यारे अंदाज में इजहार किया। ये भी बताया कि उनके लिए ये छुट्टियों समान है और इसका आनंद उठाने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मैं सीरीज के एक्टर्स, क्रू और खासकर मेरी टीम की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया। अब मैं छुट्टियों के मौसम में 'गोता लगाने' को तैयार हूं।“
'सिटाडेल' अमेजन प्राइम वीडियो की जासूसी थ्रिलर सीरीज का निर्माण डेविड वेइल ने किया है। सीरीज में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं और उनके किरदार का नाम नादिया सिंह है। ‘देसी गर्ल’ के साथ ‘सिटाडेल 2’ में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड मैडेन भी हैं। सीरीज में प्रियंका की एक्टिंग को दर्शकों से काफी सराहना मिली थी। सिटाडेल के सीजन 1 में प्रियंका चोपड़ा के साथ स्टेनली टुची, लेस्ली मैनविल, एश्ले कमिंग्स, रिचर्ड मैडेन, जोश एप्पेलबाम अहम रोल में हैं।
Published: undefined
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता साई राजेश द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म के लिए बॉलीवुड में सबसे अधिक मांग वाले कास्टिंग निर्देशकों में से एक मुकेश छाबड़ा फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश कर रहे हैं। बता दें कि निर्माता अल्लू अरविंद, एसकेएन और मधु मंटेना इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। मुकेश ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिएटिव वीडियो के साथ टैलेंट सर्च की घोषणा की है। इसमें भूमिका के लिए विशिष्ट आवश्यकताओं को रेखांकित किया गया है। कास्टिंग कॉल भारत के सभी कोनों में छिपी प्रतिभाओं के लिए खुली है, जो निर्देशक की इस प्रतिबद्धता को दिखाती है कि वह इस भूमिका के लिए कोई खास प्रतिभा तलाश रहे हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता मधु मंटेना ने कहा, ''जब से मैंने राम गोपाल वर्मा की 'फैक्ट्री' और फिर 'फैंटम' में अपना करियर शुरू किया, मैं हमेशा उन कंपनियों का हिस्सा रहा हूं, जिन्होंने बड़े पर्दे के माध्यम से हमारे उद्योग में नई प्रतिभाओं को पेश करने की कोशिश की है। अब जब मैं एक निर्माता के रूप में अपनी नई यात्रा शुरू करने वाला हूं, तो हमारे पास प्रशंसित निर्देशक साई राजेश गरु के साथ हमारी अगली फिल्म में एक नए चेहरे की तलाश है।'' उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे कमर्शियल लव स्टोरीज में से एक है और मैं जल्द ही इस फिल्म को बनाने के लिए उत्साहित हूं। सुर्खियों में आने और अपनी प्रतिभा को पंख देने का यह खास अवसर है। अगर आपके पास जुनून और अभिनय कौशल है, तो यह आपके लिए बड़े पर्दे पर चमकने का समय है।''
Published: undefined
‘शैतान’ के बाद वर्सेटाइल अभिनेता अजय देवगन नए मिशन पर निकलने के लिए तैयार हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ‘रेड 2’ का नया पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट अनाउंस की। इंस्टाग्राम पर ‘रेड 2’ का पोस्टर शेयर कर अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, “अमय पटनायक का अगला मिशन मई 2025 से शुरू होगा! 'रेड 2' 1 मई 2025 को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है!” मोस्टअवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज को लेकर लेटेस्ट पोस्टर ने फैंस को एक्साइट कर दिया है। जानकारी के अनुसार अपकमिंग फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेष देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, वरुण शर्मा, अरबाज खान के साथ अन्य स्टार्स अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन करने के लिए राज कुमार गुप्ता तैयार हैं। फिल्म की कहानी राज कुमार गुप्ता के साथ आदित्य बेलनेकर, रितेश शाह ने लिखी है। रितेश शाह 'पिंक' और 'एयरलिफ्ट' की कहानी भी लिख चुके हैं।
‘रेड 2’ साल 2018 में रिलीज हुई क्राइम-थ्रिलर ‘रेड’ की सीक्वल है। फिल्म ‘रेड’ का निर्देशन भी राजकुमार गुप्ता ने किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डीक्रूज, सानंद वर्मा और सौरभ शुक्ला अहम रोल में थे। फिल्म में अजय देवगन एक इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में थे, जिसका नाम अमय पटनायक रहता है। वहीं, सौरभ शुक्ला ‘ताउजी’ की भूमिका में रहते हैं। इनकम टैक्स रेड पर बनी फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined