क्रिकेट

Champions Trophy 2025: वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन से गदगद हुए शास्त्री, कहा- समय आ गया है...

भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने इंस्टाग्राम पर आईसीसी द्वारा डाले गए वीडियो में कहा ,‘‘ मैं उससे काफी प्रभावित हूं । टीम प्रबंधन को पूरे अंक जाते हैं जिसने उसे उतारने का फैसला लिया । बीच के ओवरों में वह विकेट दिलाने वाला गेंदबाज है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पूर्व खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले वरूण चक्रवर्ती की तारीफ की है और रवि शास्त्री ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में उसे खिलाना चाहिये । चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड पर आखिरी ग्रुप मैच में 44 रन से मिली जीत में 42 रन देकर पांच विकेट लिये ।

भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने इंस्टाग्राम पर आईसीसी द्वारा डाले गए वीडियो में कहा ,‘‘ मैं उससे काफी प्रभावित हूं । टीम प्रबंधन को पूरे अंक जाते हैं जिसने उसे उतारने का फैसला लिया । बीच के ओवरों में वह विकेट दिलाने वाला गेंदबाज है।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा ,‘‘ यह सही समय है कि उसे मौके दिये जायें । उसे टीम में शामिल किया तो उसने पांच विकेट ले लिये । उसके मौजूदा फॉर्म और हाव भाव को देखें, उसके आत्मविश्वास और कौशल को देखें । टूर्नामेंट में अब न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका बचे हैं और उन्होंने उसके खिलाफ ज्यादा खेला नहीं है ।’’

शास्त्री ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि इसी एकादश को उतारना चाहिये क्योंकि 48 घंटे के भीतर ही खेलना है । स्पिनरों की भूमिका अहम रहने वाली है ।’’

Published: undefined

भारत के पूर्व कोच और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वरूण की तारीफ करते हुए ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि पिछले एक डेढ साल में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है और वह लगातार मैच जिताता आया है । चाहे तमिलनाडु हो, केकेआर या भारतीय टी20 टीम ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब उसे वनडे में मौका मिला है और पिच तथा हालात को देखते हुए उसे आगे भी खिलाना चाहिये । भारत को इसी पिच पर खेलना है और उसका चौतरफा स्पिन आक्रमण किसी भी टीम के लिये मुश्किलें खड़ी करेगा ।’’

भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने कहा ,‘‘ वरूण ने शानदार प्रदर्शन किया । कैरियर की शुरूआत में उसके प्रदर्शन में इतनी निरंतरता नहीं थी । लेकिन अब उसे खेलना काफी कठिन हो गया है ।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined