वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को उस समय एक बड़ा और ऐतिहासिक विवाद खड़ा हो गया, जब दिल्ली में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की अपील पर श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दे दिया गया। क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ है। इस पर विवाद भी खड़ा हो गया है।
Published: undefined
दरअसल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान सदीरा समरविक्रमा के आउट होने पर एंजेलो मैथ्यूज बैटिंग के लिए आए। वह क्रीज पर बॉल खेलने के लिए तैयार ही हुए थे, लेकिन पहनते समय उनके हेलमेट का स्ट्रेप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया और इंतेजार करने लगे। लेकिन इस बीच शाकिब ने 'टाइम-आउट' की अपील कर दी।
Published: undefined
पहले तो अंपायरों को भी यह मजाक लगा, लेकिन बांग्लादेश टीम के साथ बातचीत के बाद ऑन-फील्ड अंपायरों ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को 'टाइम आउट' घोषित कर दिया। एंजेलो मैथ्यूज ने अंपायरों और बांग्लादेशी खिलाड़ियों से काफी देर तक बहस की और समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। दुर्भागयपूर्ण तरीके से आउट होने वाले मैथ्यूज क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Published: undefined
एमसीसी के नियमों के अनुसार बल्लेबाज को आखिरी विकेट गिरने के 3 मिनट के अंदर बॉल खेलने को तैयार होना पड़ता है। ऐसा नहीं होने पर फील्ड अंपायर अपील पर आउट दे सकता है। बांग्लादेश ने इसी नियम का फायदा उठाया और मैथ्यूज बिना एक बॉल खेले आउट हो गए। हालांकि, इस टाइम आउट पर विवाद भी खड़ा हो गया है और कई दिग्गज खिलाड़ी इस पर सवाल उठा रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined