विश्वकप 2023 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खोले गए मैच में लाइव स्ट्रीमिंग का नया रिकार्ड बना। कोलकाता के ईडन गार्डन पर हुए मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर 4.4 करोड़ लोगों ने लाइव देखा। मैच की पहली पारी के दौरान, जब भारत बैटिंग कर रही थी, तब 4.4 करोड़ दर्शक डिज्नी+हॉटस्टार पर एक साथ लाइव थे।
Published: undefined
इससे पहले 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान 4.3 करोड़ दर्शकों ने डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव मैच देखा था। इससे पहले अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को डिज्नी+हॉटस्टार पर 3.5 करोड़ दर्शकों ने लाइव देखा था।"
Published: undefined
बता दें कि वर्ल्डकप 2023 में भारत ने अब तक खेले गए अपने सभी 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है। फिलहाल, टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला नीदरलैंड से हैं, जो अगले रविवार यानी 12 नवंबर को खेला जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined