
अमेरिकी गेंदबाज रस्टी थेरोन ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर टी20 विश्व कप के मैच के दौरान गेंद से छेडखानी का आरोप लगाया है। थेरोन अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रऊफ ने दो ओवर पुरानी गेंद पर नाखून लगाये जिससे उन्हें रिवर्स स्विंग मिलने लगी।
Published: undefined
पहले दक्षिण अफ्रीका के लिये खेल चुके 38 वर्ष के थेरोन ने इस कथित घटना पर आंख मूंदने के लिये आईसीसी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा ,‘‘आईसीसी , क्या हम यह दिखावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने नयी बदली गई गेंद को खरोचा नहीं है । दो ओवर के बाद ही गेंद को रिवर्स स्विंग कैसे मिलने लगी । आप साफ देख सकते हैं कि हारिस रऊफ ने गेंद पर नाखून लगाया है।’’
अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर विश्व कप का पहला उलटफेर किया । रऊफ ने चार ओवर में 37 रन दे डाले ।
Published: undefined
अमेरिका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हारिस रऊफ ने आखिरी ओवर फेंका था। उस ओवर में पाकिस्तान को 15 रन बचाने थे लेकिन हारिस रऊफ ये ना कर सके। आखिरी गेंद पर अमेरिका को 5 रन की जरूरत थी और हारिस ने चौका दे दिया। अब हारिस रऊफ ने अंगूठे के नाखून से गेंद को कब खरोंचा ये जांच का विषय है, रस्टी थेरॉन जो आरोप लगा रहे हैं वो सच में बेहद गंभीर है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined