सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के करियर के सातवें शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में बुधवार को यहां इंग्लैंड को 142 रन से रौंदकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों का पुख्ता नजारा पेश किया।
भारत के 357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम अक्षर पटेल (22 रन पर दो विकेट), हर्षित राणा (31 रन पर दो विकेट), अर्शदीप सिंह (33 रन पर दो विकेट) और हार्दिक पंड्या (38 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड की ओर से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गस एटकिंसन और टॉम बैनटन दोनों ने 38-38 रन बनाए। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (34) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
Published: undefined
भारत ने इससे पहले गिल की 104 गेंद में तीन छक्कों और 14 चौकों से 112 रन की पारी के अलावा विराट कोहली (52) के साथ दूसरे विकेट की उनकी 116 और श्रेयस अय्यर (78) के साथ तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी से 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 356 रन बनाए।
इंग्लैंड की तरफ से लेग स्पिनर आदिल राशिद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 64 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 45 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड को डकेट और फिल सॉल्ट (23) ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 60 रन जोड़कर तेज शुरुआती दिलाई।
Published: undefined
अर्शदीप ने हालांकि दोनों सलामी बल्लेबाजों को लगातार ओवरों में आउट करके भारत को वापसी दिलाई। डकेट ने अर्शदीप की धीमी गेंद को हवा में लहराकर मिड ऑफ पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आसान कैच थमाया जबकि इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में सॉल्ट भी प्वाइंट पर अक्षर को आसान कैच दे बैठे।
बैनटन और जो रूट (24) ने स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
बैनटन 24 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब अक्षर ने उन्हें रन आउट करने का मौका गंवा दिया। बैनटन हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और कुलदीप यादव (38 रन पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर लोकेश राहुल को कैच दे बैठे।
रूट भी इसके बाद अक्षर की अंदर की ओर आती गेंद को विकेटों पर खेल बैठे।
Published: undefined
हैरी ब्रूक (19) ने कुलदीप पर छक्के के साथ 24वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में कप्तान जोस बटलर (06) हर्षित की गेंद को विकेटों पर खेल गए।
हर्षित के अगले ओवर में ब्रूक के हाथ से लगने के बाद गेंद विकेटों से टकरा गई और इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 161 रन हो गया।
लियाम लिविंगस्टोन नौ रन बनाने के बाद वाशिंगटन सुंदर (43 रन पर एक विकेट) की वाइड गेंद पर राहुल के हाथों स्टंप हो गए जिससे इंग्लैंड की रही सही उम्मीद भी टूट गई। आदिल राशिद (00) भी पंड्या की गेंद को विकेटों पर खेल गए।
अक्षर ने इसके बाद एटकिंसन को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया। उन्होंने 19 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।
Published: undefined
इससे पहले भारतीय उप कप्तान गिल ने एक ही मैदान पर तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में शतक लगाने का अनोखा कारनामा भी किया। उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल में भी शतक लगाया है।
गिल ने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को नसीहत दी। उन्होंने क्रीज पर शुरुआत से ही बेहतरीन फुटवर्क दिखाया।
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने लय हासिल करने में समय लिया लेकिन लय में आने के बाद कुछ शानदार शॉट खेले। कोहली ने वुड की ओवरपिच गेंद को कवर्स में खेलकर अपना पहला चौका जड़ा और फिर तेज गेंदबाज साकिब महमूद पर भी दो चौके मारे।
कोहली ने लियाम लिविंगस्टोन पर छक्के और एक रन के साथ 50 गेंद में अपना 73वां अर्धशतक पूरा किया। उन्हें हालांकि राशिद के खिलाफ जूझते देखा गया।
Published: undefined
राशिद की गेंद पर 38 रन के स्कोर पर कोहली भाग्यशाली रहे जब पगबाधा की विश्वसनीय अपील पर डीआरएस लेने पर रीप्ले में दिखा कि गेंद मामूली रूप से लेग साइड से बाहर पिच हुई थी।
कोहली हालांकि अर्धशतक पूरा करने के तुरंद बाद राशिद की तेजी से स्पिन होती गेंद पर विकेटकीपर फिल सॉल्ट को कैच दे बैठे। उन्होंने 55 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा। राशिद ने कोहली को एकदिवसीय मुकाबलों में पांचवीं बार आउट किया।
कोहली इसके साथ ही 14 हजार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बनने से 37 रन पीछे रह गए।
Published: undefined
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही जब कप्तान और पिछले मैच के शतकवीर रोहित (01) दूसरे ही ओवर में वुड की गेंद पर सॉल्ट को कैच दे बैठे।
अय्यर एक बार फिर शानदार लय में नजर आए और उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए लेकिन राशिद की लेग साइड से बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में सॉल्ट के हाथों लपके गए। उन्होंने 64 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के मारे।
इससे पहले गिल ने वुड पर चौके के साथ 95 गेंद में शतक पूरा किया। वह हालांकि इसके बाद राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए।
हार्दिक पंड्या (17) ने राशिद पर दो छक्के जड़े लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। लोकेश राहुल ने अंत में 29 गेंद में 40 रन की पारी खेली।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined