क्रिकेट

IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता, टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में दो बदलाव किए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है। हेनरी शिपली की जगह जेकब डफी आए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में दो बदलाव किए हैं। दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है।

Published: undefined

भारतीय टीम इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने के इरादे के साथ उतरेगी। भारत के पास वनडे में नंबर वन टीम बनने का मौका है। इंदौर में जीत के साथ ही टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में नंबर वन टीम बन जाएगी।

Published: undefined

भारतीय टीम अपने घर पर पिछले सात सीरीज से अजेय है। टीम ने पहले दोनों वनडे मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है। अब तीसरा वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम कीवी टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। बता दें कि भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड को हरा देती है तो 13 साल के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज में अपने घर पर न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करेंगे। इससे पहले 2010 में भारत ने न्यूजीलैंड का 5 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। उस समय भारत की कप्तानी गौतम गंभीर ने की थी।

Published: undefined

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined