
भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया था अब दूसरे मैच में मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 41 रन से जीत हासिल की है। इस बीच एशियाई क्रिकेट परिषद ने फाइनल के टिकटों की ब्रिकी भी शुरू कर दी है।
Published: undefined
एशिया कप के फाइनल के टिकट की कीमत सिर्फ 2 डॉलर से शुरू होकर 125 तक निर्धारित की गई है। टिकटों के लिए चार श्रेणियां ए, बी, सी और डी रखी गई हैं। सभी श्रेणियों के टिकट की कीमत अलग-अलग है। प्रीमियम श्रेणी ए (वीआईपी) की कीमत 125 डॉलर रखी गई है। फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री कल शाम 7:30 बजे से शुरू हो चुकी है। अभी भी बड़ी संख्या में टिकट उपलब्ध हैं। फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
Published: undefined
अगर आप भी एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला देखने का मन बना रहे हैं तो https://pcb.bookme.pk/fixtures/asia-cup-2023 पर क्लिक करते हुए अपना टिकट बुक कर सकते हैं। फिलहाल काफी संख्या में टिकट उपलब्ध हैं। अगले कुछ घंटे में सारे टिकट बिकने की उम्मीद है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined