अपराध

बिहार में अपराधी बेलगाम! पटना में लूटपाट के दौरान महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नगर पुलिस अधीक्षक (ईस्ट) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस सभी वैज्ञानिक तरीकों से मामले की अनुसंधान कर रही है। शुरुआत में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि हमलावर शांति देवी का ही कोई बहुत करीबी है, जिसे इनके हर रूटीन की जानकारी है।

पटना में लूटपाट के दौरान महिला की हत्या
पटना में लूटपाट के दौरान महिला की हत्या फोटोः सोशल मीडिया

बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष भी पुलिस पर सवाल उठा रहा है। इसके बावजूद राज्य में हर दिन अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं। हालिया मामला पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां लूटपाट के नियत से एक घर में घुसे लोगों ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी और फरार हो गए।

पुलिस अब सभी तकनीक की मदद से मामले की जांच कर रही है। पूरा मामला फुलवारी शरीफ के आदर्श नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है। करीब दो से तीन बजे रात को लूटपाट के नियत से कुछ लोग एक घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया।

Published: undefined

इस दौरान अपराधियों ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान शांति देवी (65) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अपराधियों ने गैस कटर से दरवाजे को काटा है और फिर घर में दाखिल हुए हैं।

 इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। फुलवारी शरीफ थाना पुलिस सहित नगर पुलिस अधीक्षक (ईस्ट) भानु प्रताप सिंह और फुलवारी शरीफ के पुलिस उपाधीक्षक भी शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

Published: undefined

नगर पुलिस अधीक्षक (ईस्ट) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस सभी वैज्ञानिक तरीकों से मामले की अनुसंधान कर रही है। शुरुआत में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि हमलावर शांति देवी का ही कोई बहुत करीबी है, जिसे इनके हर रूटीन की जानकारी है।

उन्होंने कहा कि दरवाजे को बहुत ही बारीकी से काटकर व्यवस्थित रखा गया। कमरे में अलमारी को भी घटना के बाद बंद किया गया। उन्होंने कहा कि घटना कितने बजे की है, वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल जाएगा। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined