पश्चिमी दिल्ली इलाके में एक व्यक्ति को चालक ने कार के बोनट पर लगभग आधा किलो मीटर तक घसीटा। पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्हें संदेह है कि यह रोड रेज की घटना है, लेकिन पुलिस की टीमें सभी एंगल से इस घटना की जांच कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गयी है और उससे पूछताछ की जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना), 323, 341 और 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published: undefined
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सफेद रंग की मारुति डिजायर कार के बोनट पर एक व्यक्ति को देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन का है। कार चालक ने एक व्यवक्ति को कार से टक्कर मार दी और इसके बाद करीब आधा किमी तक उसे कार के बोनट पर बैठाकर ले गया। पुलिस ने बताया कि मामला रोड रेज का है। चालक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Published: undefined
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोड रेज का मामला है। तेजी से गाड़ी चलाना, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा, गलत संयम की सजा और गैर इरादतन हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined