दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की साइबर क्राइम पुलिस ने एक कुख्यात साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो नकली होटल बुकिंग के नाम पर लोगों को ठग रहा था। आरोपी शाहरुख (25), हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर जिरका का निवासी है।
उसके पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई।
Published: undefined
इस टीम में एसआई लव देशवाल, एचसी सचिन, एचसी विक्रम महला, एचसी विनोद, एचसी विजय पाल और कांस्टेबल नरेंद्र शामिल थे। जांच में पता चला कि पैसा एक आईसीआईसीआई बैंक के मर्चेंट खाते में गया था। वेबसाइट भी फर्जी नाम से बनाई गई थी। पुलिस ने आरोपी शाहरुख को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया।
उसके पास से एक रियलमी फोन और एक अन्य नंबर वाला फोन बरामद हुआ, जो फर्जी वेबसाइट के लिए इस्तेमाल हुआ था।
Published: undefined
पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह अकेले काम करता था और वेबलिंक उसे नसीम नाम के व्यक्ति से मिले थे। पुलिस अब नसीम की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने गोवा के ललित गोल्फ एंड स्पा रिजॉर्ट में कमरा बुक करने के लिए ऑनलाइन सर्च किया। सर्च के दौरान वह (दललितएक्सएक्सएलजीआरएक्सएक्सओआरटीडॉटइन) नाम की वेबसाइट पर पहुंचा, जो ललित ग्रुप की आधिकारिक वेबसाइट जैसी दिखती थी।
Published: undefined
वेबसाइट पर दिए नंबर पर संपर्क करने पर, कॉलर ने खुद को ललित ग्रुप का प्रतिनिधि बताया। बुकिंग की पुष्टि के बाद, शिकायतकर्ता से पहले 50 प्रतिशत अग्रिम भुगतान मांगा गया, लेकिन बाद में सिस्टम में आंशिक भुगतान स्वीकार न होने का बहाना बनाकर पूरी राशि मांगी गई।
शिकायतकर्ता ने यूपीआई आधारित क्यूआर कोड के जरिए 33,000 रुपये का भुगतान कर दिया। जब बुकिंग फर्जी निकली, तो मामले की शिकायत दर्ज की गई। इसके बाद, साइबर थाना, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में एफआईआर नंबर 39/2025 दर्ज की गई और जांच शुरू हुई। इस मामले में बीएनएस की धारा 318(4)/319(2)/61(2) दर्ज है। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि जांच जारी है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined