गुजरात में गांधीनगर के सर्गासन इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कर्ज में डूबे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शेयर बाजार में कर्ज में डूबे पति ने अपने 5 साल के बेटे और पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद के हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू की। पुलिस ने महिला और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
Published: undefined
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति शेयर बाजार में भारी नुकसान के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। उसके ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया था। इसी तनाव के बीच गुरुवार को उसने अपने परिवार को खत्म कर दिया और खुद की भी जान लेने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
Published: undefined
सर्गासन हत्याकांड को लेकर पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के कारण ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अगर वे किसी पर आर्थिक दबाव के कारण मानसिक तनाव देखते हैं तो तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Published: undefined
बता दें कि हाल ही में गुजरात के जूनागढ़ जिले में पुलिस ने 13 महीने बाद एक महिला की हत्या का रहस्य सुलझाया और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस के सामने था, लेकिन सबूत न होने की वजह से लंबे समय तक बचता रहा। मृतक महिला की पहचान दया सवलिया (35) के रूप में हुई थी। दया सवलिया 2 जनवरी 2024 से लापता थी। आरोपी 13 महीने तक पुलिस को चकमा देता रहा था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined