अपराध

झारखंड: बीजेपी नेता को मृतक की बेटी ने जड़े थप्पड़, परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे अस्पताल

रोते बिलखते हुए मागो मुंडू पर्मिला कह रही थी, ‘भाग जाओ यहां से। पर्मिला कह रही थी कि तुम लोगों के कारण ही मेरे पिताजी, मां और भाई की मौत हो गई है। पूरा परिवार समाप्त हो गया।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

झारखंड के खूंटी में बीजेपी नेता मागो मुंडू और उनके परिवार के 2 लोगों की हत्या के बाद बीजेपी मंत्री नीलकंठ मुंडा अस्पताल में मुंडू के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे, जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान मुंडू की बेटी पर्मिला मुंडू ने नीलकंठ पर हमला बोलते हुए उन्हें न सिर्फ थप्पड़ जड़े बल्की उनके पेट में भी घूंसे बरसा दिए।

दरअसल सोमवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के नेता मागो मुंडू, उनके बेटे और पत्नी पर कुछ हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद मंगलवार को जब मुंडू के परिजनों का हाल जानने के लिए बीजेपी मंत्री नीलकंठ जैसे ही बेसुध परिजनों से मिलने पहुंचे तो अचानक मुंडू की बेटी पर्मिला बेकाबू हो गई और उसने गुस्से में आपा खोकर मंत्री पर थप्पड़ और घूंसों की बरसात कर दी। रोते बिलखते हुए पर्मिला कह रही थी, ‘भाग जाओ यहां से। पर्मिला कह रही थी कि तुम लोगों के कारण ही मेरे पिताजी, मां और भाई की मौत हो गई है। पूरा परिवार समाप्त हो गया।’

Published: undefined

इसके बाद पर्मिला को संभालते हुए परिजनों ने उसका मुंह बंद कर दिया। लेकिन इसके बावजूद भी पर्मिला बेकाबू होकर चिल्लाते हुए मंत्री को अपशब्द कहे जा रही थी।

गौरतलब है कि मरहू थाना क्षेत्र के हेठगोवा गांव में बीजेपी मंत्री मागो मुंडू, उनके बेटे लिपराय मुंडू और पत्नी लखमनी मुंडू की हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। स्थानीय निवासियों के मुताबिक कुछ वर्दीधारी अपराधियों ने सबसे पहले दरवाजे पर बैठी लखमनी मुंडू को गोली मारी। इसके बाद तीन अपराधी घर में घुसे और अन्दर मौजूद मागो के बेटे लिपराय मुंडू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

Published: undefined

अपराधियों को देखते ही मागो वहां से जैसे ही भागे तो अपराधियों ने उन्हें भी निशाना बनाया लेकिन तब तक उनकी गोलियां खत्म हो चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने पास में ही पड़ी कुल्हाड़ी उठाई और उससे मागो पर कई वार किए। इसके बाद वे कुल्हाड़ी को उसके सिर में फंसाकर घर से निकल गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined