प्रतापगढ़ जिले में स्कूल फीस न चुका पाने के कारण परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर 12वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात जेठवारा थाना क्षेत्र के अखौ नौबस्ता गांव में हुई। छात्र के पिता की शिकायत पर स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Published: undefined
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) संजय राय ने बताया, ‘‘अखौ नौबस्ता निवासी राजेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बेटा शिवम सिंह (18) साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र था। उनकी आर्थिक तंगी के कारण वह अपनी फीस नहीं जमा कर पा रहा था। उनका बेटा बोर्ड परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र लेने गया था, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने बकाया फीस चुकाए बिना प्रवेश पत्र देने से इनकार कर दिया और उसे भगा दिया। इससे परेशान होकर शिवम ने उसी रात आत्महत्या कर ली।’’
Published: undefined
राय ने कहा, ‘‘शिकायत के आधार पर साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच चल रही है।’’
उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हुईं, जिसमें 54 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से आधे कक्षा 12 में नामांकित हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined