अपराध

UP: गोरखपुर में दिल दहलाने वाली वारदात! संपत्ति के लिए बेटे ने की बाप की हत्या, कुदाल से उतारा मौत के घाट

पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान भागवत मिश्रा (60) के रूप में हुई है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला समाने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पारिवारिक संपत्ति को लेकर लंबे समय से जारी विवाद की वजह से अपने पिता की कथित तौर पर कुदाल से हमला करके हत्या कर दी।

पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान भागवत मिश्रा (60) के रूप में हुई है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published: undefined

पुलिस ने बताया कि राजी रामसरिया टोला के निवासी मिश्रा के चार बेटे हैं, आरोपी राधेश्याम मिश्रा पुणे में काम करता था और करीब 10 दिन पहले घर लौटा था। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार शाम को राधेश्याम का पिता से झगड़ा हुआ और वह उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकल गया।

पुलिस ने बताया कि मिश्रा बरामदे में एक चारपाई पर सो रहा था, तभी राधेश्याम कथित तौर पर एक धारदार कुदाल लेकर लौटा और उस पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, शोर सुनकर परिवार के सदस्य वहां पहुंचे तो आरोपी को भागते हुए देखा।

Published: undefined

पुलिस ने कहा कि मिश्रा को एम्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (कैंट) योगेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा, "हत्या का संबंध संपत्ति विवाद से है। आरोपी हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।" उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined