भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 856 अंक से अधिक टूटकर 75,000 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 242.55 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,553.35 पर बंद हुआ। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 856.65 अंक यानी 1.14 प्रतिशत टूटकर 74,454.41 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 923.62 अंक तक लुढ़क गया था। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी बाजार में कमजोरी और जवाबी शुल्क लगाए जाने को लेकर चिंताओं के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रही।
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,542.45 अंक यानी दो प्रतिशत गिर चुका है। इस दौरान निफ्टी में 406.15 अंक यानी 1.76 प्रतिशत की गिरावट आई। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एनटीपीसी में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, नेस्ले और आईटीसी बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,449.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने इक्विटी बाजारों से 23,710 करोड़ रुपये से अधिक निकाले हैं। इसके साथ ही 2025 में कुल निकासी एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।
Published: undefined
कैफे कॉफी डे श्रृंखला का स्वामित्व रखने वाली कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है, क्योंकि अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी उच्चतम न्यायालय की निर्धारित 21 फरवरी की समयसीमा के भीतर आदेश पारित नहीं कर सका। सीडीईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले सप्ताह राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) की चेन्नई पीठ ने अपने निलंबित बोर्ड के निदेशक द्वारा दायर अपील पर सुनवाई पूरी कर ली थी और अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।
इसमें कहा गया, ‘‘ चूंकि उच्चतम न्यायानय के निर्देशानुसार अपील का निपटारा 21 फरवरी 2025 तक नहीं किया गया है, इसलिए कॉरपोरेट देनदार के कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) पर रोक के संबंध में एनसीएलएटी द्वारा पारित आदेश निरस्त माना जाता है। इसलिए, कॉरपोरेट देनदार का सीआईआरपी पुनः शुरू होता है तथा आईआरपी की शक्तियां 22 फरवरी 2025 से प्रभावी रूप से बहाल की जाती हैं।’’
कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ हालांकि, एनसीएलएटी ने आदेश सुरक्षित रख लिया है और अभी तक उसे सुनाया नहीं गया है।’’ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने 14 अगस्त 2024 को आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड (आईडीबीआईटीएसएल) की याचिका पर एनसीएलटी के सीडीईएल के खिलाफ शुरू की गई दिवाला कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। हालांकि, आईडीबीआईटीएसएल ने इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। न्यायालय ने 31 जनवरी 2025 को एनसीएलएटी की चेन्नई पीठ को निर्देश दिया था कि वह 21 फरवरी, 2025 से पहले लंबित अपील का निपटारा करे।
Published: undefined
भारत और ब्रिटेन ने सोमवार को प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए वार्ता बहाल करने की घोषणा की। इससे अगले 10 वर्षों में दोनों देशों में द्विपक्षीय व्यापार मौजूदा 20 अरब डॉलर से दोगुना या तिगुना होने की उम्मीद है। यह घोषणा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने यहां की। बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, “आज भारत गणराज्य और ब्रिटेन ने दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत फिर से शुरू की है।"
दोनों पक्ष एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभकारी और प्रगतिशील समझौते की दिशा में वार्ता पुनः आरंभ करने पर सहमत हुए हैं, जिससे पारस्परिक वृद्धि हो सके और दोनों पूरक अर्थव्यवस्थाओं की ताकत बढ़े। इसमें कहा गया है कि व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने से दोनों देशों के बीच व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए अवसर खुलेंगे तथा पहले से ही गहरे संबंधों को और मजबूत किया जा सकेगा।
Published: undefined
मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 350 रुपये बढ़कर 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचाई के पास जा पहुंचा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 88,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक और व्यापारिक तनावों के कारण अनिश्चितता से बचाव के लिए सुरक्षित निवेश के तौर पर मांग बनी रहने के कारण सोमवार को सोने में हल्की बढ़त दर्ज की गई।’’ पिछले सप्ताह 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने ने क्रमश: 89,450 रुपये और 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई को छुआ। हालांकि, चांदी एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
Published: undefined
सरकारी स्वामित्व वाली बिजली कंपनी 'एनटीपीसी' और फ्रांस की इलेक्ट्रिसाइट डी फ्रांस की सहायक कंपनी 'ईडीएफ इंडिया' ने वितरण कारोबार में अवसरों की तलाश के साथ-साथ रिन्यूएबल एनर्जी पहलों के साथ पंप हाइड्रो स्टोरेज और हाइड्रो प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए साझेदारी की है। दोनों कंपनियों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, "एनटीपीसी और 'ईडीएफ इंडिया' ने पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट और किसी भी दूसरे हाइड्रो-पावर प्रोजेक्ट को विकसित करने, स्वामित्व रखने, संचालित करने और रखरखाव करने के लिए एक नॉन- बाइंडिंग टर्म शीट पर साइन किए हैं।"
इस समझौते पर ईडीएफ इंडिया के सीईओ फेडेरिको डी'एमिको और एनटीपीसी के जीएम हाइड्रो इंजीनियरिंग जेसी काकोटी ने हस्ताक्षर किए। 23 फरवरी को दोनों कंपनियों द्वारा हस्ताक्षरित समझौते के तहत, एनटीपीसी और ईडीएफ भारत सरकार से अपेक्षित अनुमोदन के बाद 50:50 भागीदारी के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाने का प्रस्ताव रखते हैं। बयान में कहा गया है कि यह संयुक्त उद्यम कंपनी अपने दम पर ऐसे प्रोजेक्ट शुरू करेगी या भारत और पड़ोसी देशों में ऐसे प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए संयुक्त उद्यम और सहायक कंपनियां बना सकती है।
ईडीएफ इंडिया का स्वामित्व फ्रांस सरकार के स्वामित्व वाली एक फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय विद्युत उपयोगिता कंपनी इलेक्ट्रिसाइट डी फ्रांस एसए के पास है। दिल्ली के बाहरी इलाके ग्रेटर नोएडा में आयोजित वैश्विक ईलेक्रामा 2025 सम्मेलन के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। सम्मलेन में अध्यक्ष गुरदीप सिंह ने ऊर्जा दक्षता बढ़ाने, रिन्यूएबल क्षमता को बढ़ाने और एआई-ड्रिवन पावर मैनेजमेंट सॉल्यूशन को इंटीग्रेट करने के लिए एनटीपीसी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, " ईएलईसीआरएएमए 2025 भारत के तेजी से विकसित हो रहे बिजली क्षेत्र का प्रमाण है। प्रदर्शित किए गए इनोवेटिव प्रोडक्ट और मशीनरी की विशाल श्रृंखला 'मेक इन इंडिया' पहल की सफलता को दर्शाती है।" उन्होंने कहा, "एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम और बढ़ती वैश्विक भागीदारी के साथ, भारत न केवल अपनी घरेलू ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाले बिजली उपकरणों के एक प्रमुख निर्यातक के रूप में भी उभर रहा है। एनटीपीसी थर्मल दक्षता को अनुकूलित कर, रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता का विस्तार कर और अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठाकर इस परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined