मनोरंजन

सिनेजीवन: शबाना आजमी ने शेयर की 'पसंदीदा तस्वीर' और शनाया कपूर के लिए विक्रांत को-स्टार ही नहीं 'मेंटर' भी

शबाना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'हम पांच' के सेट पर ली गई मेरी पसंदीदा तस्वीरों में से एक है। फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से डेब्यू को तैयार अभिनेत्री ने कहा कि अपने को-स्टार से उन्होंने बहुत कुछ सीखा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शबाना आजमी ने शेयर की 'पसंदीदा तस्वीर', सुनाया 'हम पांच' के सेट से जुड़ा किस्सा

मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ 'हम पांच' के सेट का एक खूबसूरत किस्सा साझा किया। यह उनकी पसंदीदा तस्वीरों में से एक है, जो 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'हम पांच' के सेट पर खींची गई थी।

शबाना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह मेरे भाई बाबा आजमी के साथ 'हम पांच' के सेट पर ली गई मेरी पसंदीदा तस्वीरों में से एक है। फिल्म का निर्देशन बापू ने किया था और निर्माण बोनी कपूर ने। बाबा ने ऑपरेटिव कैमरामैन के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, जबकि मैं मुख्य महिला किरदार निभा रही थी। उस दिन मां शौकत कैफी सेट पर आई थीं और लगातार प्रार्थना कर रही थीं कि हम दोनों से कोई गलती न हो, जिससे रीटेक करना पड़े।"

'हम पांच' एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसमें शबाना आजमी के साथ संजीव कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, राज बब्बर, गुलशन ग्रोवर और अमरीश पुरी जैसे सितारों ने एक्टिंग की थी। बोनी कपूर की बतौर निर्माता यह पहली फिल्म थी, जिसमें अनिल कपूर ने भी एक छोटी-सी भूमिका निभाई थी। बापू के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी मजबूत कहानी और शानदार अभिनय से खींचा था।

Published: undefined

लेखक से निर्देशक तक का सफर, मिलाप जावेरी ने 'मस्ती 4' की शूटिंग का किया आगाज

फिल्ममेकर मिलाप जावेरी ने अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म 'मस्ती 4' के यूके शेड्यूल की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने फैंस के साथ खुशी और उत्साह साझा करते हुए बताया कि अब वह यूके में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं।

बता दें कि मिलाप जावेरी 'मस्ती' फ्रेंचाइजी से शुरू से जुड़े हुए हैं। वह 'मस्ती' में बतौर लेखक काम कर रहे थे और अब 'मस्ती 4' के निर्देशक हैं।

मिलाप ने इस नए सफर के लिए आभार जताया और कहा कि यह उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि वह इस सफल और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी को आगे लेकर जा रहे हैं।

उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने फिल्म के प्रशंसकों में उत्सुकता और उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

 'मस्ती 4' में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, विवेक ओबेरॉय, एलनाज नोरौजी और रुही सिंह अहम किरदार में नजर आएंगे।

Published: undefined

ओटीटी और थिएटर में अंतर नहीं, कहानियां दर्शकों को पसंद आनी चाहिए : रोहित सराफ

एक्टर रोहित सराफ ने अपनी सादगी और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। ‘डियर जिंदगी’ और ‘द स्काई इज पिंक’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले रोहित को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘मिसमैच्ड’ में काफी पसंद किया गया। लिहाजा, फैंस ने उन्हें ‘नेशनल क्रश’ का खिताब भी दिया।

ओटीटी और थिएटर दोनों का हिस्सा रहे अभिनेता का मानना है कि दोनों में कोई अंतर नहीं है, बस कहानियां दर्शकों को पसंद आएंगी।

रोहित के लिए साल 2024 और 2025 का सफर काफी रोमांचक रहा। निपुण धर्माधिकारी की फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर के लिए यह पहली बड़ी थिएटर फिल्म थी। इस साल वह धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Published: undefined

शनाया कपूर के लिए विक्रांत को-स्टार ही नहीं 'मेंटर' भी

शनाया कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' के प्रमोशन में जुटी हैं। उनके अपोजिट विक्रांत मैसी हैं। इस फिल्म से डेब्यू को तैयार अभिनेत्री ने कहा कि अपने को-स्टार से उन्होंने बहुत कुछ सीखा।

शनाया कपूर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान विक्रांत मैसी के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि, "विक्रांत का स्वभाव बहुत अच्छा है, वो मदद को तैयार रहते हैं। उनके इस नेचर ने मुझे सेट पर काफी सहज महसूस कराया। वह सेट पर मेरे को-स्टार होने के साथ-साथ मेंटर भी थे, जिसने मुझे एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ने में मदद की।

अभिनेत्री ने आगे बताया कि, "मुझे लगता है कि पहली चीज जो मैंने उनसे सीखी है वह यह है कि एक इंसान के तौर पर वह बहुत उदार हैं, जो उनके काम में भी दिखता है, और मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी बात है, क्योंकि वह सच में एक समर्पित अभिनेता हैं। एक अभिनेता के तौर पर हम बस अपनी लाइन, किरदार और कॉस्टयूम के बारे में सोचते रहते हैं।"

Published: undefined

एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हुईं अदा शर्मा, नाक पर लगी चोट

फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। एक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी नाक पर गंभीर चोट लगी है। ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा ने बताया कि यह चोट एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान लगी।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अदा इस फिल्म में जोरदार एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी। यह हादसा एक स्टंट रिहर्सल के दौरान हुआ। ‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ में अपने शानदार एक्शन के बाद, अदा इस नई फिल्म में एक्शन का स्तर और ऊंचा करने वाली हैं।

चोट के बावजूद, अदा ने अपने जज्बे को बनाए रखा और कहा, “दर्द अस्थायी है, लेकिन सिनेमा हमेशा चलता रहेगा। अब मैं एक एक्शन हीरोइन जैसी दिखती हूं। जिस रात मुझे चोट लगी, अगले दिन मैं एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग के बीच मैं सूजन कम करने के लिए आइस पैक का इस्तेमाल कर रही थी और मेकअप की मदद से चोट को छिपाया गया।”

 अदा की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined