देश

Indian Railways: कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, 9 से 10 घंटे लेट चल रहीं दिल्ली पहुंचने वाली ये ट्रेनें

कोहरे के चलते ट्रेनें 9 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। देर से चलने वाली इन ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे के अनुसार मंगलवार को फरक्का एक्सप्रेस करीब 10 घंटे, भटिंडा गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 9 घंटे लेट चल रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

सर्दी में खराब मौसम और कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली 36 ट्रेन मंगलवार को लेट हैं। देश के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार को भी कोहरा छाया है। रेलवे ने ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए कुछ को रिशेड्यूल किया है तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है। नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को मंगलवार को रद्द कर दिया गया।

Published: undefined

इसके अलावा कोहरे के चलते ट्रेनें 9 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। देर से चलने वाली इन ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे के अनुसार मंगलवार को फरक्का एक्सप्रेस करीब 10 घंटे, भटिंडा गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 9 घंटे लेट चल रही है। मालदा दिल्ली एक्सप्रेस 6 घंटे लेट चल रही है। आजमगढ़ दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम ऐक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही है। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें भी कोहरे कारण प्रभावित हुई।

Published: undefined

हालांकि सफर के दौरान ट्रेन का लेट होना जितनी सामान्य बात है, उतना ही परेशानी भरा भी रहता है। लेकिन रेलवे ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को कुछ सहूलियत सेवाएं भी मुफ्त देता है। कोहरे की वजह से अगर ट्रेन 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है तो यात्री टिकट कैंसिल कराकर पूरा रिफंड ले सकते हैं। वहीं आईआरसीटीसी के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर खाने-पीने की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined