
उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बंगला विवाद की वजह से खबरों में छाने के बाद अब एक बार फिर अखिलेश यादव सुर्खियों में हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजनीति में पैर जमाने के बाद अब होटल बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से अपनी पत्नी और पार्टी सांसद डिंपल यादव के साथ पार्टनरशिप में होटल बनाने की अनुमति मांगी है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव ने लखनऊ में हजरतगंज के विक्रमादित्य मार्ग के एक भूखंड पर हेरिटेज होटल के निर्माण की अनुमति मांगी है। अखिलेश ने इस जमीन पर ‘हेबिकस हेरिटेज’ नाम से एक होटल खोलने की अनुमति मांगी है। इसके नक्शे के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण में आवेदन भी किया जा चुका है। अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ मिलकर विक्रमादित्य मार्ग की यह जमीन 2005 में 39 लाख रुपये में खरीदी थी। आज इस जमीन की कीमत करोड़ों में पहुंच गई है।
Published: undefined
एक ओर जहां अखिलेश यादव होटल बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी राजनीति में झंडे गाड़ने के बाद अब पुस्तकालय खोलने का मन बनाया है। दरअसल, मुलायम सिंह यादव ने अपने आवास में ही पुस्तकालय खोलने की अनुमति मांगी है। मुलायम पुस्तकालय बनाने की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
Published: undefined
हालांकि, एसपी ने अखिलेश के होटल बनाने की खबरों पर सफाई दी है। पार्टी विधायक आनंद भदौरिया ने कहा है कि यह एक विशिष्ट अतिथि गृह है, इसे होटल ना समझा जाए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined