देश

केंद्र सरकार ने की ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान की शुरूआत, क्या स्कूलों को लंबे समय तक बंद करने पर हो रहा विचार?

देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, पूरे भारत में लॉकडाउन है, ऐसे समय में केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इस अभियान की शुरूआत करना कुछ और ही इशारा कर रहा है। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

क्या लॉकडाउन की अवधि बढ़ेगी, क्या रेल, हवाई जहाज सेवाएं कुछ और दिन बंद रहेंगी, क्या सरकार स्कूलों को भी लंबे समय तक बंद रखने पर विचार कर रही है ?... ये वो सवाल है जो इस समय हर किसी के जहन में तेजी से दौड़ रहे हैं। दरअसल, ये सवाल इसलिए भी बार-बार सामने आ रहा है क्योंकि सरकार की ओर से बैकफुट पर कुछ ऐसी तैयारी की जा रही है, जिसे कोशिश करने पर भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

Published: undefined

कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है। कई परीक्षाएं भी इस महामारी के कारण रद्द करनी पढ़ी हैं। उधर स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट पूरी तरह से बंद पड़े हैं। लेकिन अब सरकार ने बंद पड़े स्कूलों की भरपाई के लिए ऑनलाइन शिक्षा का तेजी से प्रसार करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा 'भारत पढ़े ऑनलाइन' अभियान की शुरुआत की गई है।

इसे भी पढ़ें- एडवांस में किसानों से चौथाई फसल खरीद उसी गांव में बांटे सरकार, कोरोना संकट से देश को बचाने में मिलेगी मदद

Published: undefined

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बताया कि देश में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को अधिक उत्कृष्ट बनाने के लिए 'भारत पढ़े ऑनलाइन' अभियान की शुरुआत की गई है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने इस अभियान के बारे में आगे बताया, "इस अभियान के तहत स्कूल में अथवा उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को जोड़ा जायेगा क्योंकि वे ही हैं जो सबसे ज्यादा विभिन्न विषयों को पढ़ाने वाले डिजिटल शिक्षा प्लेटफॉर्मों से लगातार जुड़े रहते हैं।

Published: undefined

उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने अनुभव या विचार सीधे मानव संसाधन विकास मंत्रालय या मंत्री को बता सकते हैं। भले ही इस अभियान का उद्देश्य भारत में डिजिटल शिक्षा के लिए उपलब्ध प्लेटफार्म को और बढ़ावा देना हो या फिर देशभर के बुद्धिमान लोगों से इसको और उत्कृष्ट बनाने एवं इसमें आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए सुझाव लेना हो, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा ऐसे समय में इस अभियान की शुरूआत करना कुछ और ही इशारा कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- सर्वे: लॉकडाउन में 90% मजदूरों का छिना रोजगार, 94 फीसदी राहत योजना के नहीं हकदार, कई के पास तो बैंक खाते भी नहीं!

Published: undefined

देश इस समय कोरोना की मार झेल रहा है, पूरे देश में लॉकडाउन है। कई जगह और इलाके तो पूरी तरह से सील भी है। ऐसे समय में सरकार की ओ से ऑनलाइन पढ़ाई में कदम बढ़ाना थोड़ा अटपटा सा लग रहा है। जैसे प्रधानमंत्री द्वारा पहले जनता कर्फ्यू और फिर पूरे देश को अचानक लॉकडाउन करने का फैसला किया गया, ठीक वैसे ही इस ऑनलाइन शिक्षा अभियान की शुरूआत होते ही लोगों के दिमाग में इसके भविष्य की तस्वीर छप गई है। यानी साफ है कि केंद्र सरकार पर्दे के पीछे कुछ बड़ी प्लानिंग में लगी है। माना जा रहा है कि इस अभियान के जरिए सरकार छात्रों और परिजनों को एक किस्म से ठीक वैसी ही आदत डालने की कोशिश में लगी है, जैसे लॉकडाउन से पहले जनता कर्फ्यू के जरिए की गई थी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined