
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘‘वोट चोरी’’ की थी और अब बिहार में भी वैसा ही करने की कोशिश कर रही है।
बिहार के बांका में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘मोदी और अमित शाह ने हरियाणा का चुनाव चुरा लिया और चुनाव आयोग इस पर आंखें मूंदे बैठा है।’’
उन्होंने कहा, “हरियाणा में दो करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 29 लाख फर्जी मतदाता हैं। ब्राजील की एक महिला का नाम मतदाता सूची में कई बूथ पर था। मैंने इसके सबूत भी पेश किए हैं।’’
Published: 07 Nov 2025, 3:47 PM IST
उन्होंने दावा किया कि “बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में मतदान करने के बाद बिहार में भी वोट डाला है। बीजेपी ने यही काम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में किया, और अब बिहार में भी वही दोहराने की कोशिश कर रही है। लेकिन बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी।”
Published: 07 Nov 2025, 3:47 PM IST
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर उद्योगपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, “वे अडानी और अंबानी के लिए वोट चोरी करते हैं। अमित शाह बिहार आकर कहते हैं कि यहां उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है, लेकिन अडानी के लिए जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। बीजेपी और नीतीश कुमार मिलकर अडानी को जमीन दे रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने बिहार की सभी उद्योग इकाइयां बंद कर दीं ताकि अडानी और अंबानी को फायदा हो। हम चाहते हैं कि बिहार में उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगें।”
Published: 07 Nov 2025, 3:47 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी के ‘सस्ता इंटरनेट डेटा’ वाले बयान पर तंज करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “वह कहते हैं कि डेटा सस्ता किया ताकि आप रील बना सकें, लेकिन असल फायदा चुनिंदा कॉरपोरेट को मिलता है। रील, इंस्टाग्राम और फेसबुक 21वीं सदी का नया ‘नशा’ हैं, ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके।”
Published: 07 Nov 2025, 3:47 PM IST
राहुल गांधी ने जनता से वादा करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार किसी एक जाति, धर्म की सरकार नहीं होगी, यह हर नागरिक की सरकार होगी। महागठबंधन की सरकार में पूरे बिहार की आवाज होगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, गरीब जनरल कास्ट, किसान, मजदूर और युवा समेत हर वर्ग की आवाज होगी।
Published: 07 Nov 2025, 3:47 PM IST
उन्होंने वादा किया कि “जब केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तो बिहार में नालंदा को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाया जाएगा।”
राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी समाज में नफरत फैलाती है, लेकिन हम ‘नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे।”
Published: 07 Nov 2025, 3:47 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Nov 2025, 3:47 PM IST