देश

#MeToo मामलों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बनाया मंत्रियों का समूह, राजनाथ करेंगे अगुवाई

सरकार ने #MeToo मामलों की शिकायतें देखने के लिए मंत्रियों के एक समूह का गठन किया है। इस समूह की अगुवाई गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। पिछले दिनों इस मुहिम के तहत केंद्र सरकार के राज्यमंत्री एम जे अकबर का नाम आने और उनका इस्तीफा होने के बाद यह मांग उठ रही थी कि इस बाबत कोई व्यवस्था बनाई जाए।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

केंद्र सरकार ने #MeToo मुहिम के तहत सामने आने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों को देखने और उन पर जरूरी कार्रवाई करने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स यानी मंत्रियों का समूह बनाया है। इस समिति में केंद्रीय महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को शामिल किया गया है। इस समूह की अगुवाई गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

Published: undefined

इस समूह के जिम्मे कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों पर कार्रवाई के लिए कानून और संस्थानों को मजबूत करने के लिए नए दिशा-निर्देश तय करना होगा। मंत्रियों का यह समूह तीन माह में बताएगा कि आखिर किस तरह महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों में कमी लाई जाए और सामने आने वाले मामलों में किस तरह सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।

इसके अलावा सरकार ने बताया है कि महिला कल्याण और बाल विकास मंत्रालय ने एक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्लेंट बॉक्स का गठन किया है। इस बॉक्स को शी बॉक्स का नाम दिया गया है। इस बॉक्स में महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं। एक बार जब शिकायत इस शी बॉक्स में आएगी तो सीधे तौर पर ये शिकायत अथॉरिटी के पास जाएगी।

पिछले दिनों #MeToo मुहिम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं ने उनके साथ हुए दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न के मामलों को उजागर किया था। इस मुहिम में सबसे ज्यादा आरोप विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर पर लगे थे। उधर इस मुहिम के तहत आरोपों से देश की राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया है।

Published: undefined

ध्यान रहे कि इससे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ऐसे मामलों की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने का ऐलान किया था, हालांकि बाद में इसमें बदलाव किया गया। महिला विकास मंत्री मेनका गांधी ने इस मसले पर राजनीतिक दलों को एक चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की थी कि वह अपनी पार्टी में इंटरनल कमेटी का गठन करें, जो इस तरह के मामलों की सुनवाई कर सके। लेकिन अब यह कमेटी बनने के बाद मेनका गांधी ने इस पर संतोष जताया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर