देश

भारत बंद की सफलता के लिए कांग्रेस ने देश की जनता का जताया आभार, मोदी सरकार को दी संभल जाने की चेतावनी

बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के 50 साल तक देश में शासन करने के दावे पर पलटवार करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक अहंकारी और निरंकुश नेता ही 50 साल तक शासन करने का दावा कर सकता है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया भारत बंद की सफलता के लिए कांग्रेस ने देश की जनता का जताया आभार

देश में रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों और लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद की सफलता के लिए कांग्रेस ने देश की जनता का शुक्रिया अदा किया है। कांग्रेस महासचिव ने बंद को सफल बताता हुए इसमें समर्थन देने वाले सभी 21 दलों का भी आभार जताया। भारत बंद के बाद शाम में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि लोगों ने आज अपनी इच्छा से सरकार के खिलाफ भारत बंद में हिस्सा लिया और उसे एक संदेश देने का काम किया। उन्होंने कहा, कम से कम अब सरकार को कीमतों को कम करना चाहिए। लेकिन वे थोड़ा सा भी चिंतित नहीं हैं। आज देश में लोकतंत्र खतरे में है। इसलिए हम सबको मिलकर लोकतंत्र को बचाने की आवश्यकता है।”

अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने इससे पहले कभी भारत बंद नहीं किया और ना ही भारत बंद में विश्वास करती है। लेकिन जब से मोदी सरकार आई है, तभी से ऐसी स्थिति पैदा हुई जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले ऐसा माहौल बना दिया गया था कि मोदी जी आएंगे तो आकाश से तारे तोड़कर ला देंगे। क्या-क्या नहीं बोला गया था। लेकिन ऐसा पहली बार देखा गया कि बीजेपी को कोई चिंता ही नहीं है।” उन्होंने कहा कि हाल में हुई बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में महंगाई पर नहीं बल्कि विपक्षी दलों के गठबंधन पर चर्चा की गई। कहा गया कि ये गठबंधन नहीं टिकेगा। अगर टिकेगा नहीं तो फिर बीजेपी को चिंता क्यों हो रही है।

Published: 10 Sep 2018, 7:34 PM IST

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए अतंरराष्ट्रीय कारणों का हवाला दे रही है। लेकिन मोदी सरकार को बताना चाहिए कि 11 लाख करोड़ रुपये की टैक्स लूट जो वो कर रही है, क्या वह अंतरराष्ट्रीय कारणों की वजह से है? सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी 29 देशों को 37 रुपये प्रति लीटर में डीजल और 34 रुपये में पेट्रोल बेच रहे हैं। उन्होंने कहा, “ये देश की जनता से विश्वासघात नहीं तो और क्या है?” उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्य जहां बीजेपी की सरकार है वहां वैट आसमान छू रहा है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पर 26.90 प्रतिशत, गुजरात में 25.5 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 39.12 प्रतिशत वैट है, क्या इसकी वजह भी अंतर्राष्ट्रीय कारण है?

Published: 10 Sep 2018, 7:34 PM IST

रणदीप सुरजेवाला ने राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के डर से वहां की बीजेपी सरकार ने आनन-फानन में 4 प्रतिशत वैट घटाया है। इसको कहते हैं 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़क कर 72.67 पैसे को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया है और इसका कारण अंतरराष्ट्रीय नहीं बल्कि ‘मोदीनॉमिक्स’ की विफलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर पेट्रोल पंप पर लगी पीएम मोदी की फोटो हर महीने बदली जाती है और उसका खर्च हर महीने का 60 करोड़ रुपये है।

बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के 50 साल तक देश में शासन करने के दावे पर पलटवार करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक अहंकारी और निरंकुश नेता ही 50 साल तक शासन करने का दावा कर सकता है। अंत में सुरजेवाला ने बताया, “16 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पेट्रोल पंप पर आयोजित धरने में शामिल थे। 21 पार्टियों ने कांग्रेस के भारत बंद का समर्थन किया और अपने कार्यकर्ताओं के साथ विरोध दर्ज कराया। हम सभी का धन्यवाद करते हैं।”

Published: 10 Sep 2018, 7:34 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Sep 2018, 7:34 PM IST