कर्नाटक के एक सरकारी होस्टल में 5 छात्रों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पांचों छात्रों की मौत करंट लगने से हुई है। इस घटना के बाद पूरे हॉस्टल में सन्नाटा पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Published: undefined
दरअसल कर्नाटक के कोप्पला में एक निजी भवन में चल रहे बीसीएम स्टूडेंट हॉस्टल का एक छात्र भवन की छत पर लगे फ्लैग पोस्ट को निकाल रहा था। भवन की छत से बिजली के कई तार होकर गुजरते हैं। जानकारी के मुताबिक फ्लैग पोस्ट उनमें से एक बिजली के तार को छू गया, जिस वजह से उस छात्र को जोरदार करंट लगा।
करंट लगने के बाद छात्र अचानक जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। अपने साथी को तड़पता देख 4 अन्य छात्र दौड़कर वहां आए और उसे बचाने के लिए जैसे ही उन्होंने उसे छुआ, उन्हें भी जोरदार करंट लग गया और पांचों छात्र अचानक से गिर गए और तड़पने लगे।
Published: undefined
इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस की दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों छात्रों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाले सभी छात्र कक्षा 8 से 10 के बीच के छात्र थे। मरने वालों में मल्लिकार्जुन, बसवराज, देवराज, गणेश और कुमार शामिल हैं।
उधर घटना की सूचना पाते ही कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतक छात्रों के परिवार वालों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined