देश

अमेरिका ने रामदेव की पतंजलि पर लगाया गलत प्रॉडक्ट बेचने का आरोप, लग सकता है 3 करोड़ का जुर्माना

अगर अमेरिका की ओर से लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं तो पतंजलि के खिलाफ गलत तरीके से अपने प्रॉडक्ट बेचने के केस में पांच लाख अमरीकी डॉलर यानी 3 करोड़ रूपये तक का जुर्माना लग सकता है। इसके साथ ही कंपनी के अधिकारियों को तीन साल की सजा हो सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय योग गुरु बाबा रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद फिर से संकट में फंसती नजर आरही है। हाल ही में अमेरिकी खाद्य विभाग ने एक खुलासा किया है कि पतंजलि अपने दो शरबत ब्रांडों की गुणवत्ता के जो दावे करती है वो अमेरिका में बिक रहे ब्रांड पर अलग हैं जबकि भारत में अलग। ऐसे में अगर जांच के दौरान पतंजलि दोषी पायी जाती है तो अमेरिकी खाद्य विभाग, कंपनी पर 3 करोड़ का जुर्माना लगा सकता है।

दरअसल अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) के एक जांच अधिकारी मॉरीन ए वेंटजेल ने पिछले साल मई में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के हरिद्वार प्लांट की इकाई-तीन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि भारतीय और अमेरिकी घरेलू बाजारों में ‘बेल शर्बत’ और ‘गुलाब शर्बत’ नाम के उत्पाद पतंजलि के ब्रांड नाम से बेचे जा रहे हैं और भारतीय लेबल पर औषधीय और आहार संबंधी अतिरिक्त दावे हैं।

Published: undefined

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पतंजलि के हरिद्वार प्लांट के जिस हिस्से में शहद बनाया जाता है वहां प्रोडक्शन इक्विपमेंट के ऊपर कबूतर उड़ रहे थे। पतंजलि ग्रुप के प्रवक्ता ने मीडिया की ओर से इस रिपोर्ट के बारे में पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।

बता दें कि अगर अमेरिका की ओर से लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं तो कंपनी के खिलाफ गलत तरीके से अपने प्रॉडक्ट बेचने के केस में पांच लाख अमरीकी डॉलर यानी 3 करोड़ रूपये तक का जुर्माना लग सकता है। इसके साथ ही कंपनी के अधिकारियों को तीन साल की सजा हो सकती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में सुबह से धुंध की चादर, अक्षरधाम इलाके में 422 पहुंचा AQI, सांस लेना मुश्किल

  • ,
  • तनातनी-खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के मेयर पर जताया भरोसा

  • ,
  • दूसरा टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

  • ,
  • दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: मणिपुर में संगाई महोत्सव को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हुआ, सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में झड़प