देश

हिसार में पुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कार ने रौंदा, 5 की मौत, 9 घायल, मृतकों में ज्यादातर बिहार के रहने वाले

हिसार के पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनियंत्रित कार जिंदल पुल के फुटपाथ पर सो मजदूरों को रौंदते हुए पुल से नीचे जा गिरी। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतकों में ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया हिसार में पुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कार ने रौंदा, 5 की मौत, 9 घायल

हरियाणा के हिसार जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए हैं। यह मजदूर एक फ्लाईओवर की मरम्मत का काम करने के बाद मंगलवार देर रात फुटपाथ पर सो रहे थे। इसी दौरान मजदूरों पर ड्राइवर ने कार चढ़ा दी। मजदूरों को कुचलने के बाद कार 70 फीट ऊंचे पुल से नीचे जारी गिरी। इस दौरान पुल पर आ रही एक दूसरी कार सड़क पर फैले तेल के ड्रमों और खड़ी मशीन से जा टकराई।

Published: undefined

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना रात करीब 2 बजे की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनियंत्रित कार पहले जिंदल पुल पर सो रहे मजदूरों को रौंदते हुए नीचे जा गिरी। कार में सवार ड्राइवर भी घायल हुआ है।

Published: undefined

इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर बिहार के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined