देश

रेलवे के इतिहास में पहली बार! 31 मार्च तक रद्द की गईं सभी ट्रेनें, कोरोना के चलते लिया ये बड़ा फैसला

भारतीय रेलवे ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है। रेलवे ने 31 मार्च तक देशभर में सभी ट्रेनों को रद्द किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और जनता कर्फ्यू के बीच भारतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। रेलवे के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा जब इतने दिनों के लिए सारी ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी है। आपको बता दें इससे पहले रेलवे 25 मार्च तक ट्रेनों को रद्द करने का विचार कर रहा था, लेकिन ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है।

Published: undefined

मुंबई लोकल भी 31 मार्च तक बंद

इसके अलावा मुंबई की लोकल ट्रेनों को भी 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। यह फैसला कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर लिया गया है। वहीं कोलकाता मेट्रो को भी आज रात से 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश जारी हुआ है।

Published: undefined

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान मद्देनजर आज पूरे देश में लगभग 7 करोड़ व्यापारियों और उनके 40 करोड़ कर्मचारियों ने घर पर रहने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT)के हवाले से ये जानकारी दी है। व्यापारियों के शीर्ष निकाय ने पीएम मोदी से नेशनल लॉकडाउन की घोषणा करने का आग्रह किया।

Published: undefined

Photo: Pramod Pushkarna

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता क‌र्फ्यू' रहेगा। देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कमर कस ली है। जनता कर्फ्यू का असर बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक, पूरे देश में देखने को मिल रहा। देश के सभी राज्यों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Published: undefined

Photo: Pramod Pushkarna

आपको बता दें, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 341 लोग संक्रमित हो गए हैं। जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं। 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ताजा मौत पटना के एम्स के में हुई है। इससे संक्रमित एक 38 साल के मरीज सैफ अली की मौत हो गई। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पटना एम्स में कोराना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो चुकी है और वहां भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित एक अन्य मरीज (इटली से आई एक महिला) है जिसे आइसोलेशन में रखा गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined