देश

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में चार एके-56 और दो एके-47 के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार, घाटी में थी बड़े हमले की साजिश?

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकी घाटी में हिंसा फैलाने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि लश्कर के आतंकी सेना के कैंपों पर हमले की साजिश रच रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर में कठुआ के लखनपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान चार एके-56 और दो एके-47 साथ पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों के कब्जे 6 मैगजीन और 180 जिंदा कारतूस के साथ 4.5 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। हथियारों को ट्रक में रख कर पंजाब से श्रीनगर ले जा रहे थे। बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जिस ट्रक से हथियार बरामद किया गया है, उसका नंबर श्रीनगर का है। हथियारों का जखीरा पकड़े जाने के बाद इलाके में सननी फैल गई है। आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Published: 12 Sep 2019, 1:33 PM IST

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकी घाटी में हिंसा फैलाने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों ने कुछ दिन पहले ही आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की साजिश का खुलासा किया था। इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार, लश्कर के आतंकी सेना के कैंपों पर हमले की साजिश रच रहे हैं। खुफिया एजेंसियों की इनपुट के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सुरक्षा बलों पर हमले कर सकते हैं। खबरों में कहा गया है कि लश्कर के आतंकियों के निशाने पर सेना के कैंप और मिलिट्री स्टेशन हैं। सूचना के बाद सुरक्ष बल मुस्तैद हैं।

Published: 12 Sep 2019, 1:33 PM IST

अभी कुछ दिन पहले ही सोपोर में सुरक्षा बलों ने लश्कर के 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि यह आतंकी पाकिस्तान की शह पर स्थानीय लोगों को दुकानें न खोलने की धमकी दे रहे थे। राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोपोर से पकड़े गए आतंकियों के बारे कई बड़े खुलासे थे। उन्होंने दावा किया था कि यह सभी आतंकी सोपोर में लश्कर के तीन आतंकियों के निर्देश पर काम कर रहे थे। इन आतंकियों ने बीते दिनों कश्मीर के कई हिस्सों में दुकानदारों को अपनी दुकान न खोलने की धमकी दी थी। इस बात की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने खूफिया जानकारी के आधार पर इन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया।

Published: 12 Sep 2019, 1:33 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 12 Sep 2019, 1:33 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप