देश

कर्नाटक चुनाव: प्रियंका गांधी का वार, कहा- '40% कमीशन' के लिए जानी जाएगी कर्नाटक की BJP सरकार

प्रियंका गांधी ने कहा कि कर्नाटक में चोरी से बनी बीजेपी सरकार को '40% कमीशन' वाली सरकार के नाम से जाना जाता है। बीजेपी ने हर स्तर पर लोगों को लूटा है... चाहे वो किसान हो, युवा हो या कांट्रैक्टर्स।

: @INCIndia
: @INCIndia 

कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होना है। आज प्रचार का आखिरी दिन है। सभी पार्टियां आज जमकर प्रचार कर रही हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेंगलुरु के विजयनगर में रोड शो किया। रोड शो में जनसैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए। रोड शोक के बाद प्रियंका ने लोगों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में प्रियंका ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला। प्रियंका ने कहा कि कोई भी सरकार आती है तो लोग उसके अच्छे काम को याद करते हैं। उस सरकार की पहचान उसका अच्छा काम ही होता है। लेकिन कर्नाटक की बीजेपी सरकार की पहचान भ्रष्टाचार है।

Published: undefined

कर्नाटक में '40% कमीशन' वाली सरकार

प्रियंका ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हर एक सरकार की अपनी एक पहचान बन जाती है। सरकारें आमतौर से कुछ अच्छा करके ही जाती हैं, तो लोग उस अच्छे काम को याद करते हैं। उनके किए गए अच्छे काम के लिए याद करते हैं, लेकिन कर्नाटक में चोरी से बनी बीजेपी सरकार को '40% कमीशन' वाली सरकार के नाम से जाना जाता है। बीजेपी ने हर स्तर पर लोगों को लूटा है... चाहे वो किसान हो, युवा हो या कांट्रैक्टर्स।

Published: undefined

मुद्दे की बात नहीं करती बीजेपी: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि आज सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है। महंगाई बढ़ रही है तो सरकार का कर्तव्य है कि जहां-जहां सबसे ज्यादा मुश्किल हो रही है, जो महंगाई का ज्यादा बोझ उठा रहा है उसके लिए कुछ राहत दे। लेकिन यहां की सरकार का सारा ध्यान सिर्फ लूट में लगी रही। प्रियंका गांधी ने कहा कि, "हमने बार-बार पीएम, गृह मंत्री, दूसरे राज्यों के सीएम और अन्य बीजेपी नेताओं से कहा- मुद्दे पर आओ, लेकिन एक भी बार वे मुद्दे पर नहीं आए। किसी भी बीजेपी नेता ने नहीं बताया कि साढ़े 3 सालों में उन्होंने कर्नाटक के लिए क्या किया, कितने रोजगार दिए, कितना विकास किया?"

Published: undefined

राहुल गांधी ने वर्किंग महिलाओं के साथ बस में सवारी की

राहुल गांधी भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार में लगे हैं। राहुल गांधी ने सोमवार को वर्किंग महिलाओं के साथ बस में सवारी की और बस स्टॉप पर कॉलेज स्टूडेंट के साथ बातचीत की और सेल्फी खिंचवाई।

Published: undefined

चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए जोरशोर से जारी प्रचार अभियान आज शाम को समाप्त हो जाएगा। हालांकि, इससे पहले राज्य के तीन प्रमुख राजनीतिक दल– बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज भी तीनों ही पार्टियों के कई नेता चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • मायावती का चौंकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से हटाया, उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप