वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी घमासान जारी है। हालांकि यह विधेयक लोकसभा में पारित कर दिया है, लेकिन राज्यसभा में इसको लेकर बहस जारी है। विपक्षी दलों ने इसे संविधान और मुसलमान के खिलाफ बताया है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर जोरदार हमला बोला है।
Published: undefined
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्हें अफसोस है कि इस कठिन समय में वे संसद में मौजूद नहीं हैं, वरना अकेले ही काफी थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और संघ मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हैं, लेकिन उनके शासनकाल में वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए गए थे।
Published: undefined
लालू यादव ने एक्स पर लिखा, “संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है। मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही काफी था।“
उन्होंने आगे लिखा, “सदन में नहीं हूँ तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है।“
Published: undefined
बता दें कि, लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव के 2013 के बयान का जिक्र किया था। अमित शाह के इस बयान के बाद लालू यादव की प्रतिक्रिया को पलटवार के रूप में देखा जा रहा है।
लालू यादव फिलहाल दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं, जहां उनकी पीठ और हाथ की सर्जरी हुई है। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन इस बीच भी वे राजनीतिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और बयान दे रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined