मराठी समुदाय की ओर से भारी विरोध के बाद बीजेपी के नेता जय भगवान गोयल ने ‘आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी’ नाम से लिखी अपनी किताब वापस ले ली है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान योद्धा थे जिनकी किसी के साथ तुलना नहीं की जा सकती। बीजेपी का जय भगवान गोयल की लिखी किताब से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि हमें कभी पता नहीं था कि उन्होंने क्या लिखा है। जावड़ेकर ने कहा कि जय भगवान गोयल ने महाराष्ट्र और पूरी दुनिया के लोगों से माफी भी मांगी है। उन्होंने किताब वापस ले ली है। मुझे लगता है कि हमें विवाद को शांत करना चाहिए।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
भारत में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। खबरों के मुताबिक मैनहट्टन में कंपनी के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत में जो कुछ हो रहा है वह दुखद है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे बांग्लादेशी अप्रवासी को देखना चाहूंगा जो भारत आकर इंफोसिस का अगला सीईओ बनता है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आने वालों के लिए एक निश्चित ड्रेस कोड लागू होने की खबर को वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि काशी विद्वत परिषद द्वारा इस तरह का मौखिक प्रस्ताव लाया गया था, जिस पर चर्चा हुई, लेकिन कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं आया। उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड लागू होने की मीडिया में चल रही खबरों को व पूरी तरह से खंडन करते हैं।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच चुनाव आयोग की टीम ने एक गाड़ी में सफर कर रहे तीन लोगो के पास से 49,16020 रुपये बरामद किए हैं। हालांकि, तीनों का दावा है कि बरामद रकम व्यापारिक काम के लिए थी। निर्वाच अधिकारी ने बरामद रकम पुलिस को सौंपते हुए इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन ने बताया कि वो दिल्ली पुलिस के खिलाफ कानूनी रूप से मामले को आगे बढ़ाने के लिए मुस्तैद है। फिलहाल दिल्ली पुलिस अपने खिलाफ दायर एफआईआर को स्वीकार नहीं कर रही है। लिहाजा, भविष्य की कार्रवाई के बारे में निर्णय लेने के लिए जामिया की कार्यकारी परिषद ने कल तत्काल बैठक बुलाई है। कार्यकारी परिषद की बैठक कल यानी मंगलवार शाम 4 बजे होगी। जामिया प्रशासन के इस आश्वसन के बाद छात्रों ने वीसी ऑफिस के सामने जारी अपने प्रदर्शन को समाप्त कर दिया है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के लिए अब तक 21 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के सभी वरिष्ट नेताओं से विधानसभा चुनाव लड़ने को कहा है। इसमें वो नेता भी शामिल हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था। बता दें कि 8 फरवरी को सभी 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे। इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चुनाव मैदान में हैं।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर दिल्ली कांग्रेस के नेता अजय माकन और अरविंदर सिंह लवली पहुंचे।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रदर्शनकारी छात्रों की समेस्टर परीक्षा रद करने मांग पर कुलपति ने डीन और एचओडी से मीटिंग कर इसे अगले आदेश तक रद कर दिया है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
महंगाई के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है। खाने-पीने की चीजें महंगी होने से दिसंबर में खुदरा महंगाई दर में फिर इजाफा हो गया है। दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.35 फीसदी हो गई है। जबकि नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.54 फीसदी थी।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
विपक्षी दलों की बैठक के बाद सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने 23, 26 और 30 जनवरी को नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के खिलाफ 'देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' के लिए लोगों को लामबंद करेंगे।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने आज पूछताछ के लिए जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष, पंकज और वास्कर विजय को बुलाया। पूछताछ के बाद उनके बयान लिए गए हैं।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
दिल्ली में कानून व्यवस्था की हालत पर गृह सचिव अजय भल्ला ने पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से की मुलाकात।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
विपक्ष की बैठक के बाद मोदी सरकार पर राहुल गांधी जमकर बरसे। उन्होंने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि किसी विश्वविद्यालय में जाएं और छात्रों के सवालों का जवाब दें। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को देश के युवाओं की आवाज सुननी चाहिए।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
उन्होंने आगे कहा कि अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। पीएम मोदी लोगों की आवाज सुनने के बजाए मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में ‘माइनॉरिटी फ्रंट’ ने नागरिकता कानून और एनपीआर के खिलाफ में याचिका लगाई है। इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।यह याचिका एसोसिएशन फार प्रोटेक्शन आफ सिविल राइटस संस्था ने की है। सीएए के अलावा याचिका में नागरिकता कानून 1955 की धारा 3(1) को भी चुनौती दी गई है जिसमे अलग-अलग समय भारत मे जन्मे लोगों के लिए अलग नियम हैं।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
जेएनयू हिंसा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एबीवीपी की महासचिव निधि त्रिपाठी ने कहा कि हिंसा मामले में जिन्हें समन भेजा गया है, अगर उन्हें बुलाया जाएगा तो वो पुलिस जांच में सहयोग करेंगे।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
5 जनवरी के जेएनयू में हुए के मामले में दिल्ली पुलिस जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष से पूछताछ कर रही है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
जेएनयू कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा, “शीतकालीन सत्र के पहले दिन की शुरुआत हो चुकी है और 50 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने अपने छात्रावास का बकाया भुगतान कर दिया है। कक्षाएं शुरू हो गई हैं तो सभी छात्रों से अपील है कि वे रजिस्ट्रेशन कराएं, नहीं तो इससे एक शैक्षणिक वर्ष का नुकसान होगा।”
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा 2019 में 8वीं रैंक हासिल करने वाली जेएनयू की छात्रा यशस्विनी सारस्वत ने आज विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की। परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले 32 उम्मीदवारों में से 18 जेएनयू के हैं।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, लाहौर उच्च न्यायालय की एक पीठ ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की याचिका को मंजूरी दे दी है और उनके खिलाफ गैर-कानूनी रूप से देशद्रोह का मामला सुनने के लिए विशेष अदालत के गठन की घोषणा की है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया, “भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं।”
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों के मुद्दे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को बीजेपी ने सबसे बड़ा झांसा दिया है। एक तरफ गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया जा रहा। दूसरी तरफ उनसे वादा करके भी गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया जा रहा। मैंने गन्ने का मूल्य बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था उसका भी कोई जवाब नहीं आया।”
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
संसद एनेक्सी में आयोजित कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान जारी कर कहा, “सरकार ने ढीला शासन किया और लोगों का उत्पीड़न होने दिया। सरकार ने नफरत फैलाने और लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश की है। देश में अराजकता फैली हुई है। संविधान को कमजोर किया जा रहा है और शासन का दुरुपयोग किया जा रहा है।”
सोनिया गांधी ने आगे कहा, “जेएनयू, जामिया, बीएचयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, एएमयू और उच्च शिक्षा के अन्य संस्थानों में जो कुछ भी हुआ उसके तुरंत बाद बीजेपी द्वारा संचालित हमले को लेकर देश में खौफ देखा गया। मोदी-शाह की सरकार लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ रही।”
कांग्रेस की अगुवाई में संसद एनेक्सी में आयोजित की गई इस बैठक में 20 विपक्षी दल शामिल हुए।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
दिल्ली कि पटियाला हाउस कोर्ट ने आईएसआईएस मॉड्यूल के सभी चार संदिग्ध आतंकियों की रिमांड 8 दिन बढ़ा दी। इनमें से एक को गुजरात के वडोदरा से और 3 को 9 जनवरी को दिल्ली के वजीराबाद से गिरफ्तार किया गया था।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
ई-सिगरेट विधेयक 2019 को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को दिल्ली हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
मुंबई पुलिस के मुताबिक, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन में तैनात जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी अभिषेक बाबू ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पी 4 इलाके में आत्महत्या कर ली है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर दिल्ली बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक चल रही है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। जब पीड़िता के पिता को मारपीट के बाद जिला अस्पताल लाया गया था तब डॉक्टर प्रशांत इमरजेंसी में थे। इन्होंने ही पीड़िता के पिता को जेल ले जाने दिया था। जब मामले की सीबीआई जांच शुरू हुई तो डॉक्टर प्रशांत को सस्पेंड किया गया था। काफी समय बाद डॉक्टर प्रशांत की बहाली हुई थी। डॉक्टर प्रशांत इस समय फतेहपुर में तैनात थे।
बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 2017 के उन्नाव रेप मामले में पिछले महीने दिल्ली की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। साथ ही कोर्ट ने सेंगर पर 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
संसद एनेक्सी में देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष की बैठक जारी है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
दरियागंज हिंसा मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगा। इससे पहले कोर्ट ने चंद्रशेखर को दिल्ली की एम्स में चिकित्सा उपचार करने की अनुमति दी थी, क्योंकि वे पॉलीसिथेमिया से पीड़ित हैं।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की है। छात्रों ने पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और छात्रों की सुरक्षा की मांग को लेकर कुलपति कार्यायल का घेराव किया है। इस बीच जब कुलपति मौके पर पहुंचीं तो छात्रों ने उन्हें घेर लिया। छात्रों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कुलपति ने कहा कि अब हम कोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कल से एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
छात्रों के प्रदर्शन के बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर कैंपस पहुंच गई हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने फिलहाल नारेबाजी बंद कर दी है। छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कुछ देर में कुलपति से मुलाकात करेगा।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, “राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने 17 जनवरी को कोलकाता के राजभवन में राज्य विधानसभा में विधायक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।”
उत्तराखंड के रहने वाले गढ़वाल रेजिमेंट के हवलदार राजेंदर सिंह नेगी का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में बचाव कार्य चल रहा है। जवान राजेंद्र नेगी ड्यूटी के दौरान बर्फ में फिसले थे, उसके बाद से लापता हैं। भारी हिमपात और खराब मौसम के कारण कई बार बचाव अभियान बाधित हुआ है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
कर्नाटक के कनकपुरा में 114 फुट लंबी ईसा मसीह की मूर्ति के निर्माण का विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण वेदिक ने प्रदर्शन किया।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर पहुंचकर जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने मुलाकात की। इस दौरान बीजेपी महासचिव बीएल संतोष और सांसद तेजस्वी सूर्या भी मौजूद थे।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
गणतंत्र दिवस परेड में इस साल हिस्सा लेने के लिए 148 सदस्यीय भारतीय वायु सेना की टुकड़ी में फ्लाइट लेफ्टिनेंट गगनदीप गिल और रीमा राय को चुना गया।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने हाल ही में डीटीएच सेवाओं को लेकर एक नया फ्रेमवर्क जारी किया था। इसमें ट्राई ने 19 रुपए वाले टीवी चैनल्स की कीमत को घटाकर 12 रुपए प्रति माह कर दिया था। ट्राई के इस फैसले का टीवी चैनल ब्रॉडकास्टर ने विरोध जताया था। ट्राई के प्रमुख ने कहा है कि उपभोक्ताओं के हित में चैनल्स की मासिक कीमत में कटौती की गई है।
मीडिया से बात करते हुए ट्राई के प्रमुख आरएस शर्मा ने कहा, “नए फ्रेमवर्क में चैनल की मासिक कीमत को 19 रुपए से घटाकर 12 रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि अब 12 रुपये या इससे कम मासिक किराए वाले टीवी चैनल ही बुके का हिस्सा हो सकते हैं। पहले ब्रॉडकास्टर जिस चैनल को 5 रुपये में उपलब्ध करा रहे थे, उन्होंने उसकी कीमत बढ़ाकर 19 रुपए कर दी थी। इसके अलावा एसडी और एचडी चैनल को अलग-अलग कीमत में बेचा जा रहा था। इससे उपभोक्ताओं की चैनल चुनने की आजादी पर असर पड़ रहा था।”
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
28 दिसंबर, 2019 को नए IBC (इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड) संशोधन को चुनौती देने वाली वकील ऐश्वर्या सिन्हा और श्रीजन सिन्हा की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई तक पार्टियों को यथास्थिति बनाए रखने के लिए भी कहा।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
जेएनयू प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है, “यह हमारे संज्ञान में आया है कि दो जेएनयू शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 'असहयोग योजना' की घोषणा की है। यह परिसर में सामान्य स्थिति की बहाली के प्रयासों के खिलाफ जाता है और विश्वविद्यालय के सामान्य कामकाज को बाधित करने के JNUTA के इरादे को दर्शाता है।”
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
दिल्ली में छात्रों का एक समूह जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति नजमा अख्तर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहा है। छात्रों ने परीक्षा की तारीखों का पुनर्निर्धारण करने, पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, “हमने देश में डे-नाइट टेस्ट खेला, हम खुश हैं, जैसे यह हुआ। यह किसी भी टेस्ट श्रृंखला की एक बहुत ही रोमांचक विशेषता बन गई है, हम डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।”
कोहली ने कहा, “हम चुनौती के लिए तैयार हैं। हमारे पास ऐसी टीम है, जो दुनिया में कहीं भी किसी भी फॉरमैट में सफेद, लाल या गुलाबी गेंद से किसी भी प्रतिद्वंद्वी का मुकाबला कर सकती है।”
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
दिलीप घोष ने जो कहा उससे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है। यह उनकी अपनी सोच है। असम में कभी भी किसी भी कारण से लोगों पर फायरिंग नहीं की गई।”
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी बात कही है। उन्होंन कहा, “बिहार में एनआरसी का कोई सवाल ही नहीं है, यह सिर्फ असम के संदर्भ में था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर सफाई दी है।”
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
जेएनयू में हुए हमले जुड़े सीसीटीवी फुटेज को लकेर दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया कि उसने पहले ही 5 जनवरी की हिंसा के सीसीटीवी फुटेज मांगे थे, लेकिन यूनिवर्सिटी से कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस ने यह भी कहा कि उसने व्हाट्सएप से दो ग्रुपों की डिटेल भी मांगी है। हाई कोर्ट ने ऐपल, व्हाट्सएप, गूगल को नोटिस जारी किया है। याचिका में मांग की गई है कि सीसीटीवी फुटेज, व्हाट्सएप बातचीत और विश्वविद्यालय परिसर में 5 जनवरी से संबंधित अन्य सबूतों को संरक्षित रखा जाए।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएमसी बैंक के मुद्दे पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की है। उन्होंने खाताधारकों से जुड़ी परेशानियों को अवगत कराया।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
सबरीमाला मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हो रही है। इस मामले में करीब 50 याचिकाएं लगाई गई हैं। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की पीठ ने कहा कि सबरीमाला मंदिर मामले में 14 नवंबर को दिए गए समीक्षा आदेश में जिन सवालों का जिक्र है, सिर्फ उन्हीं सवालों पर सुनवाई की जाएगी।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
अखिल भारतीय यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायकों और नेताओं ने असम विधानसभा के बाहर नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में सलानपुर गांव में स्थित बीजेपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया है। बीजेपी ने इस घटना का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर पर लगाया है
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
JNU में 5 जनवरी को मास्क पहन कर हमला करने वाली लड़की की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस के मुताबिक, वह लड़की दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही उस लड़की को नोटिस जारी किया जाएगा।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सीएए के मुद्दे पर लोगों की आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने कि पीएम अपने आलोचकों से बात नहीं कर रहे हैं। आलोचकों के पास पीएम से बात करने का अवसर नहीं है। उन्होंने कहा अब जनता के सवालों के जवाब मिलने का बस एक ही रास्ता है।
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “एकमात्र तरीका यह है कि पीएम अपने सबसे मुखर आलोचकों में से पांच का चयन करें और उनके साथ एक प्रश्नोत्तर और सत्र का प्रसारण करें। लोगों को चर्चा को सुनने दें और सीएए पर अपने निष्कर्ष पर पहुंचने दें। मुझे पूरी उम्मीद है कि पीएम इस सुझाव पर अनुकूल प्रतिक्रिया देंगे।”
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
उत्तर प्रदेश में फतेहाबाद के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेकाबू होकर बस पलट गई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 16 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि लो विजिबिलिटी की वजह से यह हादसा हुआ है।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) की पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि जिन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक में हमारी सरकार ने ऐसे लोगों को कुत्तों की तरह मारा है। दिलीप घोष ने आगे यह भी कहा कि आप यहां आएंग। हमारा खाना खाएंगे और यहां रहकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाएंगे। क्या यह आपकी जमींदारी है? हम आपको लाठी से पीटेंगे, गोली मार देंगे, जेल में बंद कर देंगे।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
ईरान ने अमेरिका पर फिर बड़ा हमला किया है। ईरान ने इराक के अल बलाद एयरबेस पर अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 8 रॉकेट दागे हैं। 'अल जजीरा' की खबर के अनुसार, इस हमले में चार इराकी सैनिकों के घायल होने की खबर है। इससे पहले ईरान ने अपने जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए इराक स्थित दो अमेरिकी बेस पर करीब दरर्जनभर मिसाइलों दागी थीं।
इस हमले के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि वे काफी गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि इराक सरकार के दुश्मना लगातार उसकी स्वायत्ता का उल्लंघन कर रहे हैं, यह अब बंद होना चाहिए।
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Jan 2020, 8:05 AM IST