देश

राहुल, प्रियंका, अखिलेश समेत कई बड़े नेता हाथरस जाने को तैयार, आखिर क्यों परिवार से मिलने नहीं दे रही योगी सरकार?

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के बाद मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर वहां पर गहमागहमी के आसार बनते दिख रहे हैं।

फोटो: @INC
फोटो: @INC 

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के बाद मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर वहां पर गहमागहमी के आसार बनते दिख रहे हैं। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलेंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथाकथित दुष्कर्म पीड़ित के परिवार से मिलने शनिवार को हाथरस जा सकते हैं। शनिवार दोपहर को उनका काफिला नोएडा डीएनडी पहुंचेगा। इसके बाद यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए हाथरस जाएगा। इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी हाथरस जाने के लिए दिल्ली से रवाना हुए थे। इसे देखते हुए उत्तर पदेश कांगेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हाउस अरेस्ट किया गया है।

Published: undefined

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "दुनिया की कोई भी ताकत मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।' कांग्रेस नेता ने कहा, 'इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ उप्र सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।"

Published: undefined

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को हाथरस के बूलगढ़ी गांव जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वहां हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलेंगे। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव पीड़ित परिवार के इंसाफ के लिए कल ही संघर्ष शुरू करेंगे। फिलहाल अखिलेश यादव बाहर है। दिल्ली से ही पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जाएंगे।

इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर युवती की हत्या की घटना में लचर जांच के दोषी एसपी, हाथरस विक्रांत वीर और तत्कालीन सीओ राम शब्द समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इन सभी को निलंबित करने का फैसला एसआइटी की पहली जांच रिपोर्ट मिलने के बाद किया गया।

Published: undefined

इसके साथ ही गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ ने हाथरस की घटना का स्वत: संज्ञान लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। हाई कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, डीएम हाथरस प्रवीण कुमार व तत्कालीन एसपी विक्रांत वीर को 12 अक्टूबर को तलब किया है। पुलिस ने मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत दे दी है। पीड़ित परिवार ने साफ कर दिया है कि वह नाकरे टेस्ट नहीं कराएंगे।

Published: undefined

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के चंदपा क्षेत्र में 14 सितंबर को एक युवती पर उस समय जानलेवा हमला हुआ था, जब वह मां के साथ खेत में चारा लेने गई थी। मां की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही चार आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। बाद में बयान के आधार दुष्कर्म की भी धारा जोड़ी गई। हालांकि पुलिस का दावा है कि फोरेंसिक रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस इस मामले में चारों आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined