देश

मोदी सरकार ने आने वाली पीढ़ियों पर भी कर्ज का बोझ लाद दिया, मनीष तिवारी ने रुपए में गिरावट को लेकर पीएम पर कसा तंज

मनीष तिवारी ने कहा कि इस सरकार ने आने वाली पीढ़ियों पर कर्ज का बोझ लाद दिया है। उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा लगातार उधार लिया जा रहा है और कर्ज बढ़कर 200 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

सरकार ने आने वाली पीढ़ियों पर भी कर्ज का बोझ लाद दिया: मनीष तिवारी
सरकार ने आने वाली पीढ़ियों पर भी कर्ज का बोझ लाद दिया: मनीष तिवारी 

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केंद्रीय बजट के कई पहलुओं को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार ने भारत की आने पीढ़ियों पर भी कर्ज का बोझ लाद दिया है।

उन्होंने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि दुनिया में कई आर्थिक विचार रहे जो परिवर्तनकारी साबित हुए, लेकिन इस सरकार का सबसे बड़ा विचार ‘नोटबंदी’ अपने एक भी उद्देश्य को पूरा नहीं कर सका।

Published: undefined

तिवारी के अनुसार, आज भारतीय अर्थव्यवस्था में नकदी का चलन 35.99 लाख करोड़ रुपये है, जबकि नोटबंदी के समय यह राशि 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक ही थी।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि वर्ष 2024-25 में वित्तीय घाटे में मामूली कमी आई है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने बहुत ही चतुराई से वित्तीय घाटे के मापने के तरीके को बदल दिया।

Published: undefined

उन्होंने सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मौजूद नहीं होने पर सवाल उठाया और दावा किया कि यह सदन की परंपरा के अनुरूप नहीं है। इस पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि वित्त मंत्री राज्यसभा में हैं।

तिवारी ने कहा कि इस सरकार ने आने वाली पीढ़ियों पर कर्ज का बोझ लाद दिया है। उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा लगातार उधार लिया जा रहा है और कर्ज बढ़कर 200 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Published: undefined

कांग्रेस सदस्य ने डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट का उल्लेख करते हुए कहा कि अब यह 87 को पार कर गया है जबकि मई, 2014 में यह 58 पर था।

Published: undefined

तिवारी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (यूपीए) सरकार के समय रुपये में गिरावट को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उम्र के बारे में टिप्पणी की गई थी।उनका कहना था, ‘‘मैं प्रधानमंत्री की उम्र के बारे में टिप्पणी नहीं करूंगा।’’

तिवारी ने सवाल किया कि यदि वर्ष 2017 से 2022 तक भारत का कृषि क्षेत्र पांच प्रतिशत बढ़ रहा था तो मनरेगा का बजट क्यों बढ़ता रहा? तिवारी ने कहा, ‘‘इससे स्पष्ट होता है कि भारत के कृषि क्षेत्र में गंभीर संकट है।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined