कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सराहना किए जाने के बाद बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल के एक पत्र का हवाला देते हुए आरएसएस पर निशाना साधा।
Published: undefined
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने महात्मा गांधी की हत्या के कुछ महीने बाद 18 जुलाई, 1948 को देश के तत्कालीन गृह मंत्री पटेल द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे गए उस पत्र का हवाला दिया में जिसमें कहा गया था कि ‘‘आरएसएस की गतिविधियां सरकार एवं राष्ट्र के लिए खतरा हैं।’’
Published: undefined
जयराम रमेश ने सरदार पटेल के पत्रों से संबंधित पुस्तक का एक अंश ‘एक्स’ पर साझा करते कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने आज सुबह आरएसएस के बारे में बहुत कुछ बोला है। क्या उन्हें इस बात की भी जानकारी है कि सरदार पटेल ने 18 जुलाई 1948 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को क्या लिखा था?’’
Published: undefined
दरअसल, आरएसएस ने कई मौकों पर स्पष्ट किया है कि महात्मा गांधी की हत्या से उसका कोई संबंध नहीं था।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर काम करता है, लेकिन इसकी विभिन्न शाखाओं के बीच कभी अंतर्विरोध नहीं होता क्योंकि ये सभी ‘राष्ट्र प्रथम’ के सिद्धांत पर काम करते हैं।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined