देश

'जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करना ही BJP और उनके साथियों की गुप्त मंशा', अखिलेश की अपील- PDA समुदाय के हर एक वोट को बचाना है

अखिलेश ने कहा, “हर मतदाता और हर एक ‘पीडीए प्रहरी’ से एक बार फिर ये अपील है कि पीडीए समाज के वोटों को काटने की किसी भी साजिश को कामयाब न होने दें। ‘पीडीए प्रहरी’ के प्रयासों के बावजूद भी अभी भी पीडीए समाज के करोड़ों वोट काटे गए हैं।”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव  फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है। सपा अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को प्रत्येक मतदाता और ‘पीडीए प्रहरी’ से सतर्क रहने अपील की और यह सुनिश्चित करने को कहा कि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय के वोट हटाने की कोई भी साजिश सफल न हो।

Published: undefined

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘पीडीए प्रहरियों’ की कोशिशों के बावजूद समुदाय के करोड़ों वोट पहले ही हटा दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, “हर मतदाता और हर एक ‘पीडीए प्रहरी’ से एक बार फिर ये अपील है कि पीडीए समाज के वोटों को काटने की किसी भी साजिश को कामयाब न होने दें। ‘पीडीए प्रहरी’ के प्रयासों के बावजूद भी अभी भी पीडीए समाज के करोड़ों वोट काटे गए हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पीडीए प्रहरी को हर बूथ पर गहन जांच पड़ताल करनी है और ‘एक भी वोट न कटने पाए, एक भी वोट न घटने पाए’ के अपने नारे के साथ हम सबको फिर से जुट जाना है, हर एक वोट बचाना है।

Published: undefined

सपा नेता ने कहा, “हर मतदाता को याद दिलाइए कि मतदाता सूची में आपके नाम का महत्व क्या है। आने वाले दिनों में मतदाता सूची में नाम न होने को आधार बनाकर कहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार कोई ऐसा काला कानून न ले आए, जिससे आपका नाम कागजों से गायब मानकर आपसे सबूत मांगे जाएं और आप अपने ही देश में बाहरी साबित कर दिए जाएं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ऐसा कानून बना सकती है, जिससे आपके सारे अधिकार, धन-दौलत, सोना-चांदी, जमा-पूंजी, जमीन-जायदाद सब छीन लिए जाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “जो बीजेपी सरकार निर्विरोध चुनाव लड़वाने का खेल, खेल सकती है, वे चुनाव में नाम काटने के लिए कुछ भी कर सकती है क्योंकि चुनाव जीतकर सरकार बनाना और फिर भ्रष्टाचार करना तथा जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करना ही बीजेपी और उनके संगी-साथियों की गुप्त मंशा है।”

Published: undefined

अखिलेश ने लोगों आगाह करते हुए कहा, "इसीलिए इस पत्र को एक चेतावनी मानिए और इस महाभ्रष्ट बीजेपी सरकार को हटाने को लिए वोट बनवाइए और अपनी नागरिकता बचाइए और चुनावों में बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट डालकर ‘अपनी पीडीए सरकार’ बनाइए! इसीलिए हमारी हर मतदाता से भी अपील है कि चौकन्ना रहें, सजग होकर अपना वोट बनवाएं और अपने नागरिक होने की पहचान बचाएं साथ ही अपने खेत, ज़मीन, घर की मिल्कियत और विरासत भी।"

Published: undefined

उन्होंने कहा, "‘पीडीए समाज’ ये सोचकर चले कि जब हमारे पास वोट डालकर सरकार बनाने का अधिकार है, तब तो हमारा इतना उत्पीड़न होता है, अगर वोट डालने का निर्णायक अधिकार हमारे ‘पीडीए समाज’ के लोगों के पास नहीं होगा तो हमें कितना प्रताड़ित किया जाएगा। ये वर्चस्ववादी अपनी मनमर्जी की सरकार बनाकर, ढाल की तरह हमारी रक्षा करनेवाले संविधान को ही ख़त्म कर देंगे। अपना वोट बचाने का मतलब अपना संविधान और अपने हक़ का आरक्षण और नौकरी बचाना भी है। याद रखिए अंत में हमेशा ग़रीब, शोषित, वंचित ही मारा जाता है। इसीलिए ‘पीडीए समाज’ के हर सदस्य से हमारी ये सीधी अपील है : अपना वोट बनाएं, अपना भविष्य बचाएं!" 

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined