समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदश की योगी सरकार में राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी नीत सरकार में पूरा प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो गया है। हत्या, लूट, डकैती और दुष्कर्म तो अब रोज की आम बातें हो गई हैं।
Published: undefined
समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार का दावा था कि अपराधी, अपराध छोड़ देंगे या फिर प्रदेश छोड़ देंगे लेकिन हकीकत यह है कि यहां सिर्फ अपराधी बेखौफ हैं, प्रदेश में वही व्यक्ति सुरक्षित है जो अपराधियों की नजर से बचा हुआ है।” यादव ने आरोप लगाया, “बीजेपी सरकार में पूरा प्रदेश जंगलराज में बदल गया है।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया, “पुलिस निरंकुश हैं, मुख्यमंत्री अपने भाषणों से आत्ममुग्ध है और शासन-प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है।” उन्होंने दावा किया, “कोई दिन तो नहीं जाता, जब राजधानी लखनऊ सहित अन्य जनपदों में अपराधिक वारदातें न होती हों।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में दलितों को सर्वाधिक उत्पीड़न झेलना पड़ता है। कहीं दबंग दलितों की बारात में डीजे बजाने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं तो कहीं दूल्हे के घोड़े पर चढ़ने पर हंगामा हो जाता है।
Published: undefined
उन्होंने हाल में हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “सच तो यह है कि अब प्रदेश में लोग आतंक और भय में जी रहे हैं। बीजेपी सरकार की हर मोर्चे पर विफलता के कारण प्रदेश की दुनियाभर में बदनामी हो रही है।” यादव ने कहा, “कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इस वजह से प्रदेश में न तो कोई निवेश आ रहा है और न ही कोई उद्योग लग रहा है। बल्कि जो उद्योग लगे हैं, वे भी अब बाहर जाने का मन बना रहे हैं।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined