
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे उकसावे में न आएं जिससे सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं।
बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार राज्य के लोगों के साथ खड़ी रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में कोई भी तनाव पैदा न कर सके। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राजनीति को ‘विभाजनकारी’ करार देते हुए इसकी निंदा की।
Published: undefined
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यहां ‘रेड रोड’ पर ईद की नमाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं श्री रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के अपनाए धर्म का अनुसरण करती हूं। मैं उनके (बीजेपी के) बनाए ‘गंदा धर्म’ का पालन नहीं करती जो हिंदू धर्म के भी खिलाफ है।’’
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोई धर्म किसी दूसरे इंसान के खिलाफ कटुता का उपदेश नहीं देता, लेकिन कुछ नेता और राजनीतिक दल अपने ही फायदों के लिए नफरत फैलाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘दंगे भड़काने के लिए उकसाने की कोशिश की जा रही है, कृपया इस प्रकार के जाल में न फंसें। पश्चिम बंगाल सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है। राज्य में कोई भी तनाव पैदा नहीं कर सकता।’’
Published: undefined
बनर्जी ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अगर उन्हें (बीजेपी को) अल्पसंख्यकों से समस्या है तो क्या वे देश का संविधान बदल देंगे?’’
उन्होंने बीजेपी की ‘‘विभाजनकारी राजनीति’’ के प्रति अपना विरोध दोहराते हुए कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करने में विश्वास रखती हैं। मुख्यमंत्री ने बीजेपी की राजनीति को ‘विभाजनकारी’ बताते हुए उसे ‘‘जुमला राजनीति’’ कहा।
मुख्यमंत्री ने वामपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘लाल और भगवा एक हो गए हैं। लेकिन निश्चिंत रहें, मैं आपको कोई नुकसान होने नहीं दूंगी।’’
उन्होंने सद्भाव और एकता के महत्व पर बल दिया और बार-बार जोर देते हुए कहा, ‘‘उकसावे में न आएं।’’
Published: undefined
इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए पार्टी की एकजुटता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले (2024) लोकसभा चुनावों में, हमने मिलकर भाजपा को रोका।’’
उन्होंने अंतरधार्मिक एकता पर जोर देते हुए कहा, ‘‘चंद्रमा का कोई धर्म नहीं होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुस्तान हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और हर एक व्यक्ति के लिए एक समान है।’’
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘‘भाजपा कहती है ‘हिंदू खतरे में हैं’ और उनके सहयोगी कहते हैं ‘मुसलमान खतरे में हैं’। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे सांप्रदायिक राजनीति का चश्मा उतार फेंके। सच तो यह है कि उनकी राजनीति की वजह से पूरा देश खतरे में है। अगर वे पश्चिम बंगाल में विभाजन की कोशिश करते हैं तो हम इसका विरोध करेंगे।’’
Published: undefined
डायमंड हार्बर के सांसद ने लोगों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘हमें एकता बनाए रखनी चाहिए और मिलकर रहना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी जान दे दूंगा, लेकिन अपने सिद्धांतों से नहीं भटकूंगा।’’
दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में विभाजन पैदा करने और सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने के प्रयासों से लड़ती रहेगी।
Published: undefined
ममता बनर्जी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा ‘‘आप किस धर्म को गंदा कह रहे हैं। क्या यह सनातन धर्म है? ईद के मौके पर आपने ऐसा भड़काऊ भाषण क्यों दिया? यह धार्मिक समारोह था राजनीतिक? आप समुदायों के बीच जानबूझकर नफरत और कटुता पैदा कर रहे है।’’
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इसी तरह के अंदाज में कहा, ‘‘क्या ममता बनर्जी के लिए सनातन धर्म एक गंदा धर्म है? अपने शासन में कई हिंदू विरोधी दंगे होने के बावजूद, वह हिंदुओं और उनकी आस्था का मजाक उड़ाती हैं। उन्होंने एक बार फिर मुसलमानों को हिंदुओं को निशाना बनाने की खुली छूट दे दी है - इस बार ईद मनाने के लिए बने मंच से। शर्म आनी चाहिए उन्हें।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined