देश

'पीएम मोदी कांग्रेस पर क्यों अटके हैं, अपने घोषणापत्र के बारे में बताएं', प्रियंका गांधी का BJP पर बड़ा हमला

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी अपने घोषणा पर बात क्यों नहीं करती। हमारे मेनिफेस्टो में जो मुद्दे नहीं हैं, उन पर बात की जा रही है। इन लोगों ने 10 साल में जो काम किया है, उसको लेकर चुनावी मैदान में क्यों नहीं जा रहे हैं।

तथ्यों के आधार पर नहीं बोल रहे मोदी, अपने भाषणों में 'कल्पना' का इस्तेमाल कर रहे : प्रियंका गांधी
तथ्यों के आधार पर नहीं बोल रहे मोदी, अपने भाषणों में 'कल्पना' का इस्तेमाल कर रहे : प्रियंका गांधी फोटोः वीडियोग्रैब

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी अपने घोषणापत्र के बारे में बताए, कांग्रेस पर क्यों अटकी हुई है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रियंका गांधी रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर लगातार प्रचार-प्रसार कर रही हैं। इस दौरान वह लोगों ने अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र पर भाजपा नेताओं की ओर से किए जा रहे हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने घोषणा पर बात क्यों नहीं करती। हमारे मेनिफेस्टो में जो मुद्दे नहीं हैं, उन पर बात की जा रही है। इन लोगों ने 10 साल में जो काम किया है, उसको लेकर चुनावी मैदान में क्यों नहीं जा रहे हैं। बीजेपी और उनके नेता कहते हैं कि बीजेपी ने 10 साल में इतना काम किया है, जितना कांग्रेस 70 साल में भी नहीं कर पाई, अगर ऐसा है तो वह अपना काम गिनाएं।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "हम भगवान के नाम पर कसम नहीं दिलवाते कि आप हमें वोट दो। हम झूठे वादे नहीं करते कि 13 रुपये में चीनी देंगे, 15 लाख रुपये बैंक खाते में देंगे। पहले राजनीति देश सेवा और समर्पण के लिए की जाती थी। आज विधायकों को खरीदकर की जा रही है। बीजेपी के लोग महंगाई कम करने पर बात नहीं करते, इस पर बात नहीं करते हैं कि युवाओं को रोजगार कैसे देंगे।"

Published: undefined

प्रियंका ने कहा, "बीजेपी के लोग वोट के लिए कसम दिलाते हैं। हम रायबरेली में भैया के लिए और अमेठी में शर्मा जी के लिए वोट मांग रहे हैं। कसम नहीं दिला रहे हैं कि हमें वोट दो। भगवान भी चाहते हैं कि आप जागरूक बनें, हम झूठे वादे नहीं करते।"

Published: undefined

उन्होंने कहा कि संविधान बदलने की बात किस पार्टी के उम्मीदवार ने की है, यह सबको पता है। संविधान हमें अधिकार देता है, आंदोलन करने की ताकत देता है, इसलिए इसे बचाना बहुत जरूरी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined