दुनिया

कजाखस्तान विमान हादसे में 38 लोगों की मौत, 67 लोग थे सवार, अजरबैजान ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की

अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में 62 यात्रियों और चालक दल के 5 सदस्यों सहित 67 लोग सवार थे। सवार यात्रियों में अजरबैजान के 37, रूस के 16, कजाकिस्तान के 6 और किर्गिस्तान के 3 नागरिक शामिल थे। घटना का प्रारंभिक कारण विमान से पक्षी का टकराना बताया जा रहा है।

कजाखस्तान विमान हादसे में 38 लोगों की मौत, 67 लोग थे सवार, अजरबैजान ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की
कजाखस्तान विमान हादसे में 38 लोगों की मौत, 67 लोग थे सवार, अजरबैजान ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की फोटोः सोशल मीडिया

कजाखस्तान के अकताऊ शहर के पास अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के ग्रोंजी जा रहे एम्ब्रेयर 190 यात्री विमान हादसे में 38 लोगों की मौत हुई है। विमान में चालक दल समेत 67 यात्री सवार थे। इधर अजरबैजान ने मृतकों के सम्मान में गुरुवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने बुधवार को त्रासदी के बाद शोक दिवस मनाने के आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए।

राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, अलीयेव को उस समय दुर्घटना की खबर मिली जब वह सेंट पीटर्सबर्ग के रास्ते में रूस के हवाई क्षेत्र में थे। वह एक शिखर सम्मेलन के लिए वहां जा रहे थे। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने अपने विमान को वापस देश लौटाने का आदेश दिया।

Published: undefined

अजरबैजान एयरलाइन्स की उड़ान संख्या जे2-8243 बुधवार को कजाकिस्तान के अक्ताउ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कजाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी सिचुएशन (एमईएस) ने 28 लोगों के जीवित बचे होने की, जबकि 38 लोगों की मौत की पुष्टि की है। अजरबैजान एयरलाइंस ने एक्स पर कहा, विमान में 62 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों सहित 67 लोग सवार थे।

Published: undefined

कजाख मीडिया ने कहा कि विमान में सवार यात्रियों में अजरबैजान के 37, रूस के 16, कजाकिस्तान के छह और किर्गिस्तान के तीन नागरिक शामिल थे। त्रासदी का प्रारंभिक कारण विमान से पक्षी का टकराना बताया जा रहा है। एमईएस ने 52 कर्मियों और 11 यूनिट उपकरणों को उस स्थान पर भेजा, जहां विमान में आग लगी हुई थी। एम्ब्रेयर 190 विमान में 96 से 114 यात्रियों की क्षमता है जो केबिन कॉन्फिग्रेशन के आधार पर बदलता है। विमान 4,500 किमी तक उड़ान भर सकता है।

Published: undefined

फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, विमान ने तय समय से 11 मिनट पहले बाकू से उड़ान भरी और कैस्पियन सागर के ऊपर उड़ान भरते समय इसने एक आपातकालीन संकेत जारी किया। अजरबैजानी मीडिया ने बताया कि कोहरे के कारण विमान को ग्रोजनी में उतरने की अनुमति नहीं दी गई। इस कारण उसे माखचकाला और बाद में अक्ताउ के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

Published: undefined

ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप्स ने विमान को कैस्पियन सागर के ऊपर से उड़ते हुए और चेचन्या में अपने गंतव्य की ओर जाते हुए दिखाया। जैसे ही विमान रूस की क्षेत्रीय सीमा में दाखिल हुआ, वह हवाई अड्डे के पास चक्कर लगाने लगा। इसके बाद उसने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया। स्थानीय समयानुसार, सुबह 6.28 बजे विमान हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined