अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका ने अब चीन के हर सामान पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अमेरिकी बाजारों का शोषण करने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा कि अब वह समय आ गया है, जब चीन को समझना होगा कि अमेरिका को लूटने का समय खत्म हो गया है।
अमेरिका ने इससे पहले पहले चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। अमेरिकी फैसले के बाद चीन ने भी आक्रामक रूख अपनाते हुए अमेरिका पर 84 प्रतिशत जवाबी टैरिफ लगा दिया था।
Published: 10 Apr 2025, 8:33 AM IST
एक तरफ जहां अमेरिका ने चीन पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की वहीं, दूसरी तरफ बाकी 75 देशों पर लगाए गए टैरिफ को अगले 90 दिनों के लिए रोक दिया है। ट्रंप ने 2 अप्रैल को 75 देशों पर भी पारस्परिक टैरिफ लगाया था, लेकिन अब उन्होंने 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगा दी है। अमेरिका ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि इन देशों ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की और अमेरिका से टैरिफ के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए तत्परता दिखाई। अमेरिका ने दावा किया था कि भारत समेत दुनिया के 50 देश उनसे टैरिफ को लेकर बात करना चाहते हैं।
ट्रंप की पारस्परिक टैरिफ नीति के मुताबिक, अगर कोई देश अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाता है तो अमेरिका भी उसी अनुपात में टैरिफ लगाएगा। अब इसका सबसे ज्यादा खामियाजा चीन को भुगतना पड़ रहा है।
Published: 10 Apr 2025, 8:33 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Apr 2025, 8:33 AM IST