दुनिया

बांग्लादेश: फरवरी में चुनाव बाद निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंप देंगे यूनुस, चौतरफा दबाव के बीच किया ऐलान

यूनुस ने कहा कि हम अब अपने राजनीतिक इतिहास में एक और बदलाव के लिए तैयार हैं। देश काफी हद तक स्थिर हो चुका है और चुनाव के लिए तैयार है। इसलिए, हम फरवरी 2026 के पहले पखवाड़े में चुनाव कराने की घोषणा करते हैं। अंतरिम सरकार की जगह एक निर्वाचित सरकार लेगी।

बांग्लादेश: फरवरी में चुनाव बाद निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंप देंगे यूनुस, चौतरफा दबाव के बीच किया ऐलान
बांग्लादेश: फरवरी में चुनाव बाद निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंप देंगे यूनुस, चौतरफा दबाव के बीच किया ऐलान फोटोः सोशल मीडिया

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने देश में चुनाव कराने को लेकर चौतरफा उठ रही मांगों के बीच कहा है कि उनकी अंतरिम सरकार अगले वर्ष फरवरी में आम चुनाव के बाद सत्ता निर्वाचित सरकार को सौंप देगी। उन्होंने कहा कि हम फरवरी 2026 के पहले पखवाड़े में चुनाव कराने की घोषणा करते हैं।

Published: undefined

सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस ने यूनुस के हवाले से कहा, ‘‘हम अब अपने राजनीतिक इतिहास में एक और बदलाव के लिए तैयार हैं। देश काफी हद तक स्थिर हो चुका है और चुनाव के लिए तैयार है। इसलिए, हम फरवरी 2026 के पहले पखवाड़े में चुनाव कराने की घोषणा करते हैं। अंतरिम सरकार की जगह एक निर्वाचित सरकार लेगी।’’

Published: undefined

उन्होंने कॉक्स बाजार में ‘‘हितधारकों का संवाद: रोहिंग्या स्थिति पर उच्च स्तरीय सम्मेलन के निष्कर्ष’’ शीर्षक से आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। यूनुस ने शेख हसीना शासन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम अपने राजनीतिक इतिहास के एक अहम पड़ाव हैं। एक साल पहले, हम एक भीषण नरसंहार से गुजरे थे। फिर, छात्रों के नेतृत्व में हुए जन-विद्रोह के जरिए, देश को फ़ासीवादी शासन से आजाद कराना संभव हो पाया।’’

Published: undefined

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 5 अगस्त 2024 को छात्रों के देशव्यापी आंदोलन के बाद सत्ता छोड़नी पड़ी थी। हिंसक भीड़ के पीएम आवास पर हमला करने की संभावना को देखते हुए वह अपने कुछ करीबी लोगों के साथ एक विमान में सवार होकर भारत आ गई थीं। इस समय हसीना पर कई आरोपों में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में उनकी अनुपस्थिति में मुकदमा चलाया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined