अमेरिका से बीते 24 घंटे में जो खबरें सामने आई हैं, उससे भारत को गहरा आघात पहुंचा है। इसके साथ ही भारत की विदेश नीति एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया और भारत पर टैरिफ के बोझ को 50 फीसदी तक पहुंचा दिया। अब खबर आ रही है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर एक बार फिर अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं।
आसिम मुनीर का अमेरिकी दौरा इसी महीने होगा। दो महीने के भीतर यह उनका यह दूसरा अमेरिकी दौरा होगा। इस दौरे से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच लगातार गहराते द्विपक्षीय संबंधों के संकेत मिल रहे हैं।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि मुनीर अमेरिकी सेना के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर माइकल कुरिला के विदाई समारोह में हिस्सा लेने वॉशिंगटन जा रहे हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि माइकल कुरिला ने अपने कार्यकाल में आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को एक बेहतरीन साझेदार बताया था।
Published: undefined
मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सेना की अगुवाई करने वाले आर्मी जनरल कुरिला इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं। कुछ महीने पहले ही कुरिला ने अमेरिकी इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर आईएसआईएस के 5 आतंकियों को पकड़ने के लिए पाकिस्तान की जमकर तारीफ की थी।
कुरिला ने कहा था कि दुनियाभर में आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान बेहतरीन साझेदार रहा है। ऐसे में हमें पाकिस्तान और भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने की जरूरत है।
Published: undefined
आसिम मुनीर इसी साल जून में अमेरिका के दौरे पर गए थे। उन्होंने दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच भी किया था। दोनों की मुलाकात करीब 2 घंटे चली थी। बाद में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अन्ना केली ने बताया था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जनरल मुनीर को मिलने के लिए इसलिए बुलाया क्योंकि मुनीर ने ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश की थी।
Published: undefined
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस से सस्ते दाम पर लगातार कच्चा तेल खरीदने के कारण ट्रंप ने भारत पर यह अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। इसके साथ ही भारत पर अमेरिका अब तक कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है।
Published: undefined
अमेरिका ने भारत के मुकाबले पाकिस्तान पर सिर्फ 19 फीसदी है टैरिफ लगाया है। वहीं, भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाकार 50 फीसदी तक पहुंचा दिया है। अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ एक तेल समझौता किया किय था। दोनों देशों के बीच हुए इस व्यापार एवं ऊर्जा समझौते के तहत पाकिस्तान के बड़े तेल रिजर्व विकसित करने में सहयोग करेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined