दुनिया

बांग्लादेश में डेंगू का कहर जारी, इस साल अब तक 1,549 लोगों की मौत, मामलों की संख्या 3 लाख के पार पहुंची

डीजीएचएस ने कहा कि दक्षिण एशियाई देश में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 2,94,757 है, जिसमें 1,522 नई रिकवरी भी शामिल है। बांग्लादेश में सितंबर में डेंगू के मामलों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, जिसमें 79,598 नए संक्रमण और 396 मौतें दर्ज की गईं।

बांग्लादेश में डेंगू का कहर जारी, इस साल अब तक 1,549 लोगों की मौत, मामलों की संख्या 3 लाख के पार
बांग्लादेश में डेंगू का कहर जारी, इस साल अब तक 1,549 लोगों की मौत, मामलों की संख्या 3 लाख के पार फोटोः IANS

बांग्लादेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में डेंगू से 6 और मौतें दर्ज की गईं, जबकि इस दौरान 1,291 नए मामले सामने आए, जिससे इस साल जनवरी से अब तक देश में डेंगू के मामले 3,01,225 पहुंच गए और मरने वालों की संख्या 1,549 हो गई है। 

Published: undefined

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि अकेले इस महीने देश में डेंगू से 201 मौतें हुईं। सोमवार तक, स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले डीजीएचएस द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में 67,769 लोगों के मच्छर जनित बीमारी से संक्रमित होने के बाद 30,080 अधिक डेंगू के मामले दर्ज किए गए।

Published: undefined

डीजीएचएस ने कहा कि दक्षिण एशियाई देश में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 2,94,757 है, जिसमें 1,522 नई रिकवरी भी शामिल है। बांग्लादेश में सितंबर में डेंगू के मामलों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, जिसमें 79,598 नए संक्रमण और 396 मौतें दर्ज की गईं। 

Published: undefined

गौरतलब है कि एडीज मच्छर के काटने से फैलने वाला डेंगू बुखार एक गंभीर बीमारी का कारण बनता है, जिसके बाद आमतौर पर सिरदर्द, तेज बुखार, थकावट, मांसपेशियों और जोड़ों में गंभीर दर्द, ग्रंथियों में सूजन, उल्टी और दाने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। लक्षण गंभीर होने पर मरीज की हालत गंभीर हो जाती है, जो कई बार मौत कारण बनता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined