दुनिया

अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.8 रही तीव्रता, दहशत में लोग

अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में गुरुवार (23 फरवरी) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। USGS के मुताबिक, तजाकिस्तान में सुबह 6:07 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.8 तीव्रता का भूकंप आया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तजाकिस्तान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि तजाकिस्तान में सुबह 5.37 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.8 रही। तुर्की के बाद यह किसी देश में सबसे बड़ा भूकंप है, जिसके झटके चीन तक महसूस किए गए।

Published: undefined

अफगानिस्तान में भी लगे भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में भूकंप के झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 06 बजकर 07 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 265 किलोमीटर दूर स्थित था।

Published: undefined

तुर्की सीरिया में भूकंप ने मचाई है तबाही

बता दें कि 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। दोनों देशों में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप से दोनों देशों में अब तक 46000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। तुर्की में भूकंप से 2 लाख से ज्यादा इमारतें पूरी तरह तबाह हो गईं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined