अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टेस्ला के प्रमुख एलॉन मस्क के बीच गुरुवार रात को जमकर तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ी कि मस्क ने ट्रंप के पर महाभियोग लगाने की मांग कर डाली। मस्क ने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।
Published: undefined
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क की कंपनियों के सरकारी ठेके और सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, हमारे बजट से अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका है- एलॉन मस्क की सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म कर देना। मुझे हमेशा हैरानी होती थी कि बाइडेन ने यह पहले क्यों नहीं किया।
Published: undefined
वहीं, मस्क ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप को एहसान फरामोश बताते हुए कई पोस्ट किए थे। मस्क ने यहां तक कह दिया कि मैं नहीं होता तो ट्रंप चुनाव हार जाते।
Published: undefined
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और एलॉन मस्क में सोशल मीडिया पर लड़ाई की शुरुआत उस समय हुई, जब मस्क ने ट्रंप के उस घरेलू नीति और टैक्स बिल की आलोचना की, जिसका ट्रंप ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ कहकर प्रचार कर रहे थे। वहीं, मस्क ने इस बिल को खराब बता दिया।
मस्क और ट्रंप में बात बढ़ती चली गई। इसके बाद मस्क ने ट्रंप और उनके सहयोगियों की पुरानी टिप्पणियों को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। इनमें उन्होंने अमेरिकी सरकार के बढ़ते खर्च और घाटे पर चिंता जताई। इसके बाद दोनों के बीच टकराव और बढ़ गया।
Published: undefined
वहीं, ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि वह एलॉन मस्क की कंपनियों के साथ अमेरिकी सरकार के सारे एग्रीमेंट खत्म करने पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने गुरुवार रात को प्रेस से बात। पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि मस्क ने आपके बिग ब्यूटीफुल बिल (टैक्स और खर्च बिल) की आलोचना की है। इसके बारे में आप क्या कहेंगे? इस पर ट्रंप ने कहा कि मुझे हमेशा से एलॉन पसंद रहे हैं। आपने देखा होगा कि उन्होंने मेरे लिए क्या कहा, उन्होंने मेरे बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा है। मैं चाहूंगा कि वह बिल की बजाय मेरी आलोचना करें, क्योंकि बिल शानदार है। यह हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ी कटौती है।
ट्रंप ने कहा कि एलॉन को इस बिल के बारे में पूरी जानकारी थी, शायद यहां बैठे किसी भी इंसान से ज्यादा। उन्हें इससे कोई समस्या नहीं थी। उन्हें अचानक दिक्कत तब हुई, जब पता चला कि हमें इलेक्ट्रिक व्हीकल मैंडेट में कटौती करनी होगी, क्योंकि इसमें अरबों डॉलर का खर्च है।
Published: undefined
वहीं, एलॉन मस्क ने ट्रंप दावे को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि मुझे टैक्स और खर्च बिल के बारे में कुछ भी नहीं पता था। ट्रंप का दावा झूठा है। मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- यह झूठ है। मुझे यह बिल कभी नहीं दिखाया गया और इसे आधी रात को इतनी जल्दबाजी में पास किया गया कि कांग्रेस (संसद) के किसी भी सांसद को इसे पढ़ने का मौका तक नहीं मिला।
मस्क ने एक पोस्ट में लिखा, मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स पर कब्जा कर लेते और सीनेट में रिपब्लिकन 51-49 के अंतर से जीतते। यह एहसान फरामोशी है।
Published: undefined
मस्क ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर एनर्जी की छूट तो कम कर दी, लेकिन ऑयल-गैस कंपनियों को मिल रही मदद को वैसे ही रहने दिया, जो कि बहुत गलत है।
मस्क ने ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल को 'बिग अग्ली बिल' करार देते हुए कहा कि बिग अग्ली बिल से सरकारी घाटा बढ़कर 2.5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा।
मस्क के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, एलॉन मेरे लिए परेशानी बन रहे थे। मैंने उन्हें जाने के लिए कहा। मैंने उनका इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैंडेट खत्म कर दिया, जो लोगों को ऐसी इलेक्ट्रिक कारें खरीदने के लिए मजबूर करता था, जिन्हें कोई नहीं चाहता था। उन्हें महीनों से पता था कि मैं ऐसा करूंगा, फिर भी वह पागल हो गए।
Published: undefined
सब्सिडी खत्म करने की ट्रंप धमकी पर मस्क ने कहा कि राष्ट्रपति की तरफ से मेरा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के बयान के मद्देनजर, स्पेस एक्स तुरंत अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को बंद करने पर काम करेगा।
वहीं, दूसरी तरफ मस्क ने सनसनीखेज दावा भी किया। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन की फाइलों में शामिल है। मस्क ने X पर लिखा, अब बड़ा खुलासा करने का टाइम है। डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइलों में हैं। यही वजह है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया। डोनाल्ड ट्रंप, आपका दिन शुभ हो।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined